2019 वर्ल्ड कप के हीरो बेन स्टोक्स ने एक बार फिर इंग्लिश क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाई. इंग्लैंड दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली सिर्फ दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले ये कारनामा सिर्फ वेस्टइंडीज ने किया था. साथ ही इंग्लैंड एक ही समय पर ODI और टी20 फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली टीम है. इंग्लैंड ने पिछले ODI वर्ल्ड कप (2019) भी जीता है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में Most runs, Most Sixes और Best Strike Rate वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें

बेन स्टोक्स ने फिर खेली ऐतिहासिक पारी

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने एक ओवर रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया. बेन स्टोक्स ने 49 गेंद में नाबाद 52 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई. स्टोक्स की पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल था. बता दें कि इन्हीं स्टोक्स ने 2019 ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 84 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. 

इंग्लैंड ने 138 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पहले ही ओवर में एलेक्स हेल्स के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. कप्तान जॉस बटलर ने 17 गेंद में 26 रन की शानदार पारी खेली. फील सॉल्ट महज 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आये बेन स्टोक्स ने एक छोर अंत तक संभाले रखा. हैरी ब्रुक्स ने 20 और मोईन अली ने 19 रन की अहम पारियां खेलीं. इंग्लैंड ने 19 ओवर में 138 रन बनाकर जीत दर्ज की. पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने दो विकेट चटकाए. 

पाकिस्तान नहीं खड़ा कर पाई थी बड़ा स्कोर 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत की और 4.2 ओवर में 29 रन बनाकर पहला विकेट गंवाया. 45 के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा. मोहम्मद हारिस 8 रन बनाकर आउट हुए. बाबर आजम 32, शान मसूद 38 और शादाब खान ने 20 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: T20 WC: क्या राहुल के ‘राहुल मोह’ ने लगाई टीम इंडिया की वाट? कोच द्रविड़ से फैंस के 3 कठिन सवाल

सैम करन का रिकॉर्ड प्रदर्शन 

सैम करन एक बार फिर शानदार फॉर्म में नजर आए. करन ने 4 ओवर में महज 12 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए. वह टूर्नामेंट में 6 मैच में 13 विकेट चटकाए हैं. सैम करन का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास का तीसरा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन था. 

4/12 अजंथा मेंडिस बनाम वेस्टइंडीज, कोलंबो 2012

3/9 सुनील नरेन बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2012

3/12 सैम करन बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न 2022

इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए. साथ ही क्रिस जॉर्डन ने 27 रन देकर दो सफलताएं हासिल की.  

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बने T20I के ‘किंग’, ये कारनामा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद.