Pakistan vs England, Final; टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शान मसूद ने सर्वाधिक 38 रन बनाए. सैम करन ने तीन और आदिल राशिद ने दो विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 prize money: जानें फाइनल के बाद पाकिस्तान-इंग्लैंड को कितनी प्राइज मनी मिलेगी

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही, पहला विकेट चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. पहले विकेट पर पाकिस्तान का कुल स्कोर 29 रन था. इंग्लैड को पहली कामयाबी सैम करन ने दिलाई.

यह भी पढ़ें: जॉस बटलर बोले- सूर्यकुमार को मिलना चाहिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, बाबर आजम नहीं हुए सहमत

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत की और 4.2 ओवर में 29 रन बनाकर पहला विकेट गंवाया. 45 के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा. मोहम्मद हारिस 8 रन बनाकर आउट हुए. बाबर आजम 32, शान मसूद 38 और शादाब खान ने 20 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के बचाव में सचिन तेंदुलकर का वीडियो आया सामने, कह डाली ये बड़ी बात

सैम करन का रिकॉर्ड प्रदर्शन 

सैम करन एक बार फिर शानदार फॉर्म में नजर आए. करन ने 4 ओवर में महज 12 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए. वह टूर्नामेंट में 6 मैच में 13 विकेट चटकाए हैं. सैम करन का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास का तीसरा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन था. 

4/12 अजंथा मेंडिस बनाम वेस्टइंडीज, कोलंबो 2012

3/9 सुनील नरेन बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2012

3/12 सैम करन बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न 2022

इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए. साथ ही क्रिस जॉर्डन ने 27 रन देकर दो सफलताएं हासिल की.  

यह भी पढ़ें: ICC में Jay Shah का बढ़ा दबदबा, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

यह भी पढ़ें: Babar Azam Net Worth: विराट कोहली को कमाई में भी टक्कर देते हैं बाबर आजम, जानें उनकी नेट वर्थ

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद.