T20 World Cup 2022 prize money in Indian rupees; टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न के MCG स्टेडियम में खेला जाना है. आइए जानें इस मैच में हारने और जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: ENG vs PAK head to head in T20I: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब, देखें आंकड़े

विजेता और रनर-अप टीम होंगी मालामाल

पाकिस्तान और इंग्लैंड में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली क्रिकेट टीम को 1.6 मिलीयन डॉलर यानी 13 करोड़ रुपये की इनाम राशि मिलेगी. रनर अप टीम की बात करें तो उसे 6 करोड़ 50 लाख रुपये की इनाम राशि मिलेगी.

यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: T20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए ICC ने नियमों में किए बड़े बदलाव

भारतीय टीम भी हुई मालामाल

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को चार-चार लाख डॉलर की इनाम राशि मिलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर यानी 46 करोड़ रुपये की प्राइज मनी तय की है जो सभी 16 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जाएगी.

यह भी पढ़ें: जॉस बटलर बोले- सूर्यकुमार को मिलना चाहिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’, बाबर आजम नहीं हुए सहमत

बाकी टीमों को कितनी राशि मिलेगी

सुपर 12 स्टेज में कुल 12 टीमें आपस में भिड़ेंगी. इनमें से 4 क्रिकेट टीमें सेमीफाइनल स्टेज में पहुंचेंगी. बाकी की जो 8 टीमें इस स्टेज से बाहर हो जाएंगी उनको भी आईसीसी द्वारा इनाम राशि दी जाएगी. इन टीमों को 70 हजार डॉलर की इनाम राशि मिलेगी. आपको मालूम हो कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में ये इनाम राशि 40 हजार डॉलर थी.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के बचाव में सचिन तेंदुलकर का वीडियो आया सामने, कह डाली ये बड़ी बात

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड में बाहर होने वाली 4 टीमों को इनाम राशि के रूप में 40 हजार डॉलर मिलेंगे. वहीं, पहले राउंड में जीतने पर भी 40 हजार डॉलर की इनाम राशि ही मिलेगी. इस राउंड में कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौरान आईसीसी कुल 4.8 लाख डॉलर की इनाम राशि बांटेगी.

यह भी पढ़ें: ICC में Jay Shah का बढ़ा दबदबा, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

जानिए T20 वर्ल्ड कप में किसको मिलेगी कितनी प्राइज मनी

विजेता- लगभग 13 करोड़ रुपये

रनरअप- 6.52 करोड़ रुपये

सेमीफाइनल- 3.26 करोड़ रुपये

सुपर 12 में जीत पर- 32 लाख रुपये

सुपर 12 से बाहर होने वाली टीम को- 57 लाख रुपये

पहले राउंड में जीत पर- 32 लाख रुपये

पहले राउंड से बाहर होने पर- 32 लाख रुपये