बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) से जुड़ी एक बड़ी खबरें सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति का प्रमुख चुना गया है. हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. जल्द ही आईसीसी इसका ऐलान कर सकता है.

यह भी पढ़ें: T20 WC Final PAK vs ENG: फाइनल में होगी झमाझम बारिश, जानें मैच नहीं हुआ तो कौन बनेगा विजेता

वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को सर्वसम्मति से आईसीसी का चेयरमैन चुना गया है. बता दें कि ग्रेग बार्कले दूसरी बार इस पद के लिए चुने गए हैं. ग्रेग का कार्यकाल 2 साल का होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी चेयरमैन पद के लिए जिंबाब्वे के तावेंग्वा मुकुहलानी भी दावेदार थे, लेकिन उनके नाम वापस लेने के बाद ग्रेग बार्कले को सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया. इससे पहले बर्कले को नवंबर 2020 में ऐसे ही आईसीसी चेयरमैन के तौर पर चुना गया था.

यह भी पढ़ें: WC: क्या राहुल के ‘राहुल मोह’ ने लगाई टीम इंडिया की वाट? कोच द्रविड़ से फैंस के 3 कठिन सवाल

आईसीसी चेयरमैन से पहले ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन और 2015 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के डायरेक्टर थे. आईसीसी चेयरमैन चुने जाने के बाद बार्कले ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का फिर से चेयरमैन चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है. बार्कले ने कहा कि मैं अपने साथ ही आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया करना चाहता हूं. आईसीसी सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि ‘प्रत्येक सदस्य ने जय शाह को फाइनेंस एंड कमर्शियल अफेयर्स कमेटी के प्रमुख के तौर पर स्वीकार कर लिया है. आईसीसी चेयरमैन के अलावा ये समान रूप से ताकतवर उप समिति है.’