ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 खत्म हो चुका है. रविवार (13 नवंबर) को पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan and England) के बीच एक रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिला. इसमें इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट से जीतकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. इससे पाकिस्तान (Pakistan) का दूसरी बार खिताब जीतने का सपना भी टूट गया.

यह भी पढ़ें: 16 साल के भारतीय क्रिकेटर ने रचा इतिहास, वनडे मैच में खेली 407 रन की पारी

फाइनल में हार के बाद पाकिस्तानी दिग्गजों और प्रशंसकों को उम्मीद है कि अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप में वे खिताब जीतेंगे. इसके मतलब यह है की अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का भारत आना तय है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी यह उम्मीद जताई है.

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: चैंपियन इंग्लैंड को मिली मोटी रकम, जानें भारत, पाक और बाकी टीमों को क्या मिला

शोएब अख्तर ने शेयर किया वीडियो

शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम फाइनल में हार गई है, यह निराशाजनक है. दुखद भी है, लेकिन कुछ भी हो, भारत अगले साल विश्व कप का खिताब जीत ही लेगा. ऐसे में अख्तर ने उम्मीद जताई है कि अगले साल पाकिस्तान की टीम भारत आकर वर्ल्ड कप खेलेगी.

शोएब अख्तर ने कहा, ‘पाकिस्तान वर्ल्ड कप हार चुका है. लेकिन पाकिस्तान टीम ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने पूरे विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाया. किस्मत भी थी, लेकिन आप अच्छा खेले और फाइनल में पहुंचे. कोई बात नहीं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में Most runs, Most Sixes और Best Strike Rate वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें

कैसे शुरू हुआ दौरे के विरोध का सिलसिला

दरअसल, ये पूरा विवाद कुछ इस तरह शुरू हुआ है कि पाकिस्तान को अगले साल एशिया कप की मेजबानी करनी है. इसको लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था की भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. शाह के इस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भड़क गया.

साथ ही उन्होंने दो टूक कहा कि वह भी वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर नहीं आएंगी. हालांकि पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट खेलने आना होगा, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.