भारत देश में कई सारी खूबसूरत और मशहूर जगह हैं और लोग दूर-दूर से यहां घूमने आते हैं. भारत के पहाड़ी, घाटियां, झील, समुद्री तट और खूबसूरत शहर इसमें चार चांद लगा देते हैं. यहां हर साल लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा विदेशी घूमने आते हैं. इतना ही नहीं, इंडिया में एक से एक अच्छे और महंगे होटल हैं. यह होटल इतने मंहगे हैं कि आप आराम से मालदीव भी घूम कर आ सकते हैं. इन होटल में नई-नई टेक्नोलॉजी और सुविधाएं उपब्लध कराई जाती हैं, तो चलिए जानते हैं भारत के सबसे मंहगे होटल के बारे में.

ओबेरॉय अमरविलास, आगरा

आगरा में स्थित ओबेरॉय होटल सबसे महंगे होटल की लिस्ट में आता है. यह ताजमहल से लगभग 600 मीटर दूर ही है. इस होटल से आप ताजमहल भी देख सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी कीमत कितनी है? यहां 1 रात का किराया मिनिमम 25 हजार और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: कम बजट में मालदीव घूमने का शानदार मौका, देखें ‘Magical Maldives’ पैकेज

रामबाग पैलेस, जयपुर

भारत का सबसे महंगा होटल रामबाग पैलेस अपनी आलीशान मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है. होटल में 33 शानदार सुइट हैं और यहां का डाइनिंग हॉल एक सपने जैसा है. यहां 1 रात का किराया मिनिमम 24 हजार रुपए और मैक्सिमम 4 लाख रुपये है.

उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर

View this post on Instagram

A post shared by The Ummed Jodhpur (@theummedjodhpur)

जोधपुर की सबसे ऊंची पहाड़ी चित्तर पहाड़ी पर स्थित इस शानदार 5 स्टार होटल का नाम उम्मेद भवन पैलेस है. यहां एक रात रुकने का किराया 21 हजार से शुरु होता है और मैक्सिमम लगभग 4 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: विदेशी टूर पर जाना चाहते हैं वो भी कम समय में, तो ये देश आपके लिए होंगे बेस्ट

ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद

View this post on Instagram

A post shared by Taj Falaknuma Palace (@tajfalaknuma)

बता दें कि यह लग्जरी होटल महल के अंदर है और यह चारमीनार से केवल पांच किलोमीटर दूर है. ताज फलकनुमा पैलेस में एक रात रुकने का खर्च मिनिमम 24 हजार रुपए है और मैक्सिमम 4 लाख के करीब है. यहां लगभग 60 कमरे और 10 सुइट हैं.

यह भी पढ़ें: एक श्राप से पूरा भानगढ़ किला हो गया था बर्बाद, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ताज लेक पैलेस, उदयपुर

उदयपुर की पिछोला झील के बीच में स्थित ये खूबसूरत होटल बनाया गया है. इस खूबसूरत होटल में एक रात रुकने का किराया कम से कम 17 हजार रुपये से लेकर 3.8 लाख रुपये तक है.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी दोस्तों के साथ करना चाहते हैं एडवेंचर ट्रिप, तो ये हैं बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन