विदेश में यात्रा के बारे में सोचने पर हमारे मन में सीधा ये ख्याल आता है कि ट्रैवलिंग में हमारा ज्यादा समय ना लगे और हम जहां जाना चाहते हैं वहां जल्द से जल्द पहुंच जाएं. फ्लाइट में ज्यादा देर का सफर विदेश घूमने जाने के मजे को किरकिरा कर देता है. लेकिन ऐसे भी कई खूबसूरत देश हैं, जहां आप भारत से 3 से 4 घंटे के भीतर आसानी से फ्लाइट से पहुंच सकते हैं. तो आइए उन देशों के बारे में जानते हैं-

‘मन बना लो तो दुबई भी दूर नहीं’

दुबई एक ऐसा शहर है जहां लोगों के लिए घूमने की जगह की बिलकुल कमी नहीं है. दुबई की आकर्षक सड़कें और ऊंची-ऊंची इमारतें यात्रियों को दुनिया भर से अपनी ओर खींच लाती है. दुबई में अपराध दर शून्य है, दुबई अपने स्वादिष्ट खाने के लिए भी पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. आप इस खूबसूरत शहर में सिर्फ 3 घंटे 35 मिनट में पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में जन्नत लगते हैं भारत के ये 5 स्थान, घूमने के लिए 10 हजार काफी

भारत से सिंगापुर का प्लान भी बना सकते हो  

अगर आपका बजट काफी ज्यादा नहीं है लेकिन आपको विदेश में ही यात्रा करनी है तो तो ऐसे में सिंगापुर आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकती है. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद ही इस खूबसूरत शहर के नजारों में आप खो जाएंगे. सिंगापुर दुनियाभर के एडवेंचर लवर्स और टेक्नोलोजी से प्रेम करने वाले लोगों  को बेहद आकर्षित करता है. बेंगलुरु से 4 घंटे 30 मिनट में सिंगापुर पहुंचा जा सकता है.

भारत से मलेशिया भी जल्द ही पहुंच सकते हो

काफी लोगों को शायद यकीन ना हो लेकिन भारत से मलेशिया पहुंचने में सिर्फ चार घंटे ही लगते हैं. मलेशिया एक बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन होने के साथ-साथ स्ट्रीट फूड के लिए भी काफी मशहूर है. मलेशिया अपने सफेद रेत से घिरे समुद्र तटों, और विशाल पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है. मलेशिया घूमने के लिए एक बेहद इंटरेस्टिंग जगह है.

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में जन्नत लगते हैं भारत के ये 5 स्थान, घूमने के लिए 10 हजार काफी

भारत से मालदीव जाने का सपना पूरा करें

भारत से मालदीव जाने में सिर्फ चार घंटे ही लगते हैं. कपल्स के लिए यह सबसे अच्छी डेस्टिनेशन हैं. अगर आपको बीच काफी पसंद हैं तो आपके लिए ये जगह एकदम परफेक्ट जगह है, यहां आप कई वाटर एक्टिविटीज में भी शामिल हो सकते हैं ये जगह बॉलीवुड सेलेब्रिटी के बीच भी काफी लोकप्रिय है तो क्या पता किसी सेलिब्रिटी से आपकी भेंट हो जाए.

भारत से थाईलैंड जाना भी मुश्किल नहीं

पर्यटकों के बीच थाईलैंड काफी लोकप्रिय है. यहां पर आप आकर्षक नाइटलाइफ़, प्राचीन समुद्र तट और स्वादिष्ट खाने जैसे कई चीजें एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. यहां के सुंदर मंदिर इस जगह को स्वर्ग बना देते हैं. इसके साथ ही नई दिल्ली से बैंकॉक के लिए 3 घंटे 30 मिनट में आप पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग तो बुक करें IRCTC का ये स्पेशल एयर पैकेज