VIP vs GUL Dream11 Prediction and Dubai International Cricket Stadium pitch report in Hindi; इंटरनेशनल लीग टी20 2023 (International League T20, 2023) का फाइनल मुकाबला डेजर्ट वाइपर्स और गल्फ जायंट्स (Desert Vipers vs Gulf Giants) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला 12 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. दुबई का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. डेजर्ट वाइपर्स ने क्वालीफायर-1 में गल्फ जायंट्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद गल्फ जायंट्स ने क्वालीफायर-2 में एमआई एमिरेट्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. आइए फाइनल मुकाबले की ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Dubai International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: दुबई स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड देखें

डेजर्ट वाइपर्स बनाम गल्फ जायंट्स ड्रीम11 टीम (VIP vs GUL Dream11 Team)

विकेटकीपर: सैम बिलिंग्स

बल्लेबाज: एलेक्स हेल्स, जेम्स विंस, शिमरॉन हेटमायर, क्रिस लिन

ऑलराउंडर: वनिंदू हसरंगा (कप्तान), डेविड वीजा (उपकप्तान), टॉम करन, रोहन मुस्तफा

गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन, ल्यूक वुड

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Ball Tampering: बॉल टैंपरिंग मामले में ICC ने रवींद्र जडेजा को दी ये कड़ी सजा

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Dubai International Cricket Stadium Pitch Report)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर ज्यादातर बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन कभी-कभार स्पिनर्स के लिए भी ये पिच बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. आपको बता दें कि क्रिकेट स्टेडियम की पिच का व्यवहार काफी हद तक उस दिन के मौसम पर भी निर्भर करता है. अगर कुछ देर पहले बारिश हो जाए या फिर मैच के बीच में बारिश होने लगे तो पिच पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. पिच गीली होने पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है, वहीं इससे गेंदबाजों को फायदा पहुंचता है.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड (Dubai International Cricket Stadium T20 Records)

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 85 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मैच जीते. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 45 मुकाबलों में जीत दर्ज की. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 144 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 127 रन है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Dharmshala Test: क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का वेन्यू बदल गया है? जानें

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (VIP vs GUL Playing XI)

गल्फ जायंट्स: जेम्स विंस, क्रिस लिन (कप्तान), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, गेरहार्ड इरास्मस (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, डेविड वीजा, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस जॉर्डन, अयान अफजल खान, संचित शर्मा, कैस अहमद.

टॉम बैंटन, जेमी ओवरटन , टॉम हेल्म, रिचर्ड ग्लीसन, चुंडंगापोयिल रिजवान, अश्वंथ चिदंबरम, डोमिनिक ड्रेक्स.

डेजर्ट वाइपर्स: रोहन मुस्तफा, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, शरफेन रदरफोर्ड, टॉम करन, ल्यूक वुड, गस एटकिंसन, शेल्डन कॉटरेल, शिराज अहमद.

बेनी हॉवेल, जेक लिंटॉट, मथीशा पथिराना, एडम लियथ, अली नसीर, रुबेन ट्रम्पेलमैन, रौनक पैनोली, मार्क वाट.