जब हमारी स्कूल की पढ़ाई पूरी होती है, तो करियर की भागदौड़ में खुद को समय नहीं दे पाते हैं. कुछ स्टूडेंट्स चाहते हैं कि स्कूल पूरा होने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ घूमने जाएं. लेकिन भारत में इतनी खूबसूरत प्लेसेस (Beautiful Places In India) के बीच किसी एक स्थान को चुन पाना हम सभी के लिए बेहद मुश्किल है. 20 की उम्र में किसी बेहतरीन जगह पर जाना चाहते हैं, तो इन ट्रेवल डेस्टिनेशन (Travel Destination) को अपनी लिस्ट में शामिल जरूर करें.

थार रेगिस्तान

अधिकतर लोगों को कैंपिंग करना पसंद होता ही है. लेकिन अगर आप भी दोस्तों के साथ एंजॉए करना चाहते हैं, तो थार रेगिस्तान में कैंपिंग कर सकते हैं. यहां होटल रूम को छोड़ टेंट लगाकर खुले रेगिस्तान का लुत्फ उठा सकते हैं.

ऋषिकेश

ऋषिकेश अपने मजेदार एक्टिविटी के लिए जाना जाता है. आपको बता दें यहां की सबसे मशहूर एक्टिविटी रिवर राफ्टिंग है, जिसका अनुभव लेने के लिए यहां आए दिन यात्रियों की भीड़ रहती है.

यह भी पढ़ें: कम बजट में करें वैष्णो देवी से लेकर गोल्डन टेंपल तक की सैर, IRCTC लाया ये शानदार टूर पैकेज

दूधसागर फॉल्स ट्रैकिंग

गोवा एक बेहद खूबसूरत जगह है और यहां दूधसागर वाटरफॉल्स काफी मशहूर है. अगर इस जगह के लिए भी आप कुछ एडवेंचर चाहते हैं, तो यहां तक आप ट्रैकिंग करते हुए जा सकते हैं.

कॉर्बेट नेशनल पार्क

उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है और यहां लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं. आप भी अपने दोस्तों के साथ इस जगह को जंगल सफारी से एक्सप्लोर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कम बजट में कर रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन टिप्स से करें होटल बिल को आधा

औली में स्कीइंग

भारत में कई फेमस हिल स्टेशन मौजूद हैं, लेकिन एक जगह ऐसी भी है, जो अपनी स्कीइंग एक्टिविटी के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है. उत्तराखंड का प्रसिद्ध हिल स्टेशन औली अपने स्कीइंग गतिविधि के लिए सबसे ज्यादा मशहूर है.

कच्छ के रण

अगर आपको शांत जगह पसंद है और दोस्तों के साथ ऐसी जगह जाना चाहते हैं, तो गुजरात के कच्छ के रण में जरूर जाना चाहिए. यहां सफेद रंग के रेगिस्तान का भी अनुभव ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस देश में तीन पटरियों पर चलती है ट्रेन, जानें Railway Track से जुड़ी अनोखी बातें