विदेश में जाकर घुमना लोगों का सपना होता है. वहीं, अगर विदेश में रहने का मौका मिले तो ये सोने पर सुहागा हो जाता है. हालांकि, बहुत लोग खर्च की वजह से विदेश की यात्रा नहीं करते हैं. क्योंकि विदेशों में रहना आसान नहीं होता, क्योंकि यहां मोटे खर्चे का इंतजाम करना होता है. लेकिन दुनिया में ऐसी भी जगहें है जहां रखने के लिए मामूली खर्च करना होता है. वहीं, वहां बसने के लिए आपको लाखों रुपये भी मिलेंगे. चलिए हम आपको ऐसी ही 5 जगहों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः भारत के यह 5 अनोखे स्टेशन, इनमें से एक जगह जाने के लिए लेना पड़ता है वीजा

1. स्पेन के पोंगा एक छोटा से गांव है जहां केवल एक हजार लोग रहते हैं. यंग निवासियों और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए इस जगह की सरकार यहां रहने के लिए हर कपल को 3,000 यूरो यानी करीब 1.5 लाख रुपये ऑफर करती है. इस गांव में पैदा हुए आपके बच्चे को भी सरकार की ओर से करीब 1.5 लाख रुपये मिलेंगे. इसका मतलब आप पोंगा में शिफ्ट होकर 5 लाख रुपये बिल्कुल फ्री में कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः भारत के इस रेलवे स्टेशन पर लगता है वीजा, जानें ऐसे ही 5 अनोखे स्टेशनों के बारे में

2. अल्बिनेन, स्विट्ररलैंड का एक छोटा सा कस्बा है जोकि अलग-अलग टाइप की चीजों के उत्पादन के लिए लोकप्रिय है. अगर आपकी उम्र 45 साल से कम है, तो ये कस्बा आपको 20 लाख रुपये यहां बसने के लिए देगा. यहां शिफ्ट होने वाले कपल को 40 लाख और उनके बच्चे को 8 लाख रुपये मिलेंगे. हालांकि, यहां आपको 10 साल रहना होगा.

3. न्यू हेवेन सिटी में लोगों को घर खरीदने के लिए बिना इंटरेस्ट 7.4 लाख रुपये का लोन दिया जाता है. वहीं, अगर आप 5 साल यहां रहते हैं तो सारा लोन आपका माफ कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः नए शादीशुदा जोड़ो के लिए ये 5 Honeymoon Places हैं बेस्ट

4. चिली की राजधानी सैंटियागो में साल 2010 में एक योजना शुरू हुई इसके तहत 37 लाख रुपये की सब्सिडी के साथ 3 साल के काम के लिए एक दिलचस्प आइडिया के साथ एक स्टार्ट-अप की पेशकश की गई. इसके साथ ही ये प्रोग्राम 1 साल का वर्क वीजा, काम के लिए जगह और कॉन्टेक्ट्स के नेटवर्क भी प्रदान करता है.

यह भी पढ़ेंः ये हैं भारत की 5 सबसे ठंडी जगहें, जहां पड़ती है कड़ाके की सर्दी

5. इटली स्थित कैंडेला और कैलाब्रिया में कुछ ऐसे स्थान हैं जो ट्रांसफर करने के लिए फाइनेंशियल इंसेंटिव दे रहे हैं. कैंडेला सिंगल लोगों को 800 यूरो यानी करीब 69,090 रुपये, कपल्स को 1,200 यूरो यानी करीब 1,03,639 रुपये और परिवारों को 2,000 यूरो .यानी 1,72,732 रुपये देता है. Calabria के आवेदकों को आवेदन करने के लिए 40 वर्ष से कम आयु का होना चाहिए, जिन्हें तीन वर्षों तक 28,000 यूरो यानी 24,18,975 रुपये दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः बिना Visa और किसी फीस के कई खूबसूरत देशों की यात्रा कर सकते हैं भारतीय, देखिए पूरी लिस्ट