पिछले लगभग 2 वर्षों से पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ाई कर रहा है. कोरोना के कारण ज्यादातर लोगों ने घूमना-फिरना बिल्कुल ही कम कर दिया था लेकिन अब जैसे-जैसे हालात सुधर रहे हैं लोग फिर से घूमने-फिरने का प्लान बनाने लगे हैं. यदि आप काफी लंबे समय से विदेश घूमने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किन देशों में भारतीय पर्यटकों को बिना वीजा (Visa Free Countries) के एंट्री दी जाती है. इसके अलावा यह भी बताएंगे कि किन देशों में भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल (Visa On Arrival) की सुविधा दी जाती है.

यह भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: कम बजट में मालदीव घूमने का शानदार मौका, देखें ‘Magical Maldives’ पैकेज

1. बारबाडोस (Barbados)

बारबाडोस देश प्रशांत महासागर के पश्चिमी हिस्से में कैरीबियन द्वीप पर स्थित है. प्रकृति के लिहाज से यह एक बहुत ही सुंदर देश है. यहां पर भारतीय पर्यटक 90 दिनों के लिए बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. पासपोर्ट इंडेक्स में बारबाडोस की रैंकिंग 21 है. इस देश में आपको खूबसूरत बीच और ऐतिहासिक स्थल देखने को मिलेंगे. बारबाडोस को ‘द लैंड ऑफ फ्लाइंग फिश’ (The land of flying fish) के नाम से भी जाना जाता है.

2. भूटान (Bhutan)

भूटान भारत का पड़ोसी देश है. भारतीय पर्यटकों की पसंदीदा देशों की सूची में भूटान का नाम शामिल है. भूटान जाने के लिए भारतीयों को वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ती. भारतीय पासपोर्ट या अन्य वैध आईडी की मदद से यहां जा सकते हैं. भूटान की पासपोर्ट रैंकिंग 90 है. भूटान दुनिया का सबसे खुशहाल देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यदि आप कम बजट में घूमना चाहते हैं तो भूटान आपके लिए सबसे उचित विकल्प होगा. यहां के लिए आपको टूरिस्ट परमिट लेना आवश्यक है. भूटान में आप पारो, दोचुला पास, हा वैली, पुनाखा जोंग, तकशांग लहखांग जैसी कई शानदार जगह पर घूम सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC: प्रयागराज संगम से चलेगी Jyotirlinga Darshan Yatra ट्रेन, किराए से लेकर रुट तक सभी बातें जानें

3. डोमिनिका (Dominica)

डोमिनिका देश में भारतीयों को 180 दिनों के लिए वीजा ऑन अराइवल मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाता है. यह देश कैरीबियन सागर में स्थित है. पासपोर्ट इंडेक्स में इसकी रैंकिंग 34 है. यहां लोगों को ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बीच, झील और राष्ट्रीय उद्यान जैसी जगहों पर घूमने का अवसर मिलेगा. यहां पर बॉयलिंग लेक काफी मशहूर है. इसके अलावा आप बीच, जंगल सफारी का भी खूब आनंद उठा सकते हैं.

4. इंडोनेशिया (Indonesia)

इंडोनेशिया बहुत ही खूबसूरत देश है. इंडोनेशिया की बाली जगह लोगों की पसंदीदा है. यहां भारतीय 30 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं. यहां पर खूबसूरत बीच, अंडर वॉटर एक्टिविटी, ट्रेडिशनल आर्ट गैलरीज और स्वादिष्ट खाने का भरपूर आनंद आप ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: फिर शुरू होगी IRCTC की ये प्रीमियम ट्रेन, रामायण से चारधाम तक चलेगी, जानें किराया और शर्तें

5. ग्रेनाडा (Grenada)

ग्रेनाडा एक कैरीबियन आईलैंड है. भारतीयों को यहां भी 90 दिनों तक वीजा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. पासपोर्ट रैंकिंग में इसका स्थान 33 वें नंबर पर है. इस देश को ‘आइलैंड ऑफ स्पाइस’ भी कहा जाता है. यहां आपको सांस्कृतिक इतिहास, स्मारक देखने को मिलेंगे. इसके अलावा आप यहां पर स्कीइंग और ट्रैकिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटी कर सकते हैं.

6. हैती (Haiti)

हैती देश अपनी प्राचीन संस्कृति और परंपराओं की वजह से जाना जाता है. यह एक कैरीबियन देश है. हैती को पासपोर्ट रैंकिंग में 93 वा स्थान मिला है. भारतीयों के लिए इस देश में वीजा फ्री एंट्री है परंतु उन्हें एयरपोर्ट पर अपनी टूरिस्ट फीस का भुगतान अवश्य करना पड़ेगा. प्रूफ के तौर पर आपके पास वैध पासपोर्ट, रुकने की सारी डिटेल्स और वापस आने की  टिकट होना आवश्यक है. यहां आप सिटाडेले फोर्ट, सैन सूसी पैलेस, पोर्ट ओ प्रिंस, अमिगा आईलैंड, बेसिन ब्लू और खूबसूरत चर्च का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Palace on Wheels: भारत की सबसे महंगी ट्रेन का किराया 9.42 लाख रुपये, इसके बारे में सबकुछ जानें

7. मॉरीशस (Mauritius)

मॉरीशस दुनिया के सबसे धनी देशों में से एक है. पर्यटको के बीच मॉरीशस काफी लोकप्रिय देश है. भारतीय यहां हनीमून के लिए जाना पसंद करते हैं. भारतीय पर्यटकों को मॉरीशस में वीजा फ्री एंट्री दी जाती है और यह 90 दिनों के लिए वैद्य होती है. पर्यटकों के पास रिटर्न टिकट और पर्याप्त बैंक बैलेंस होना आवश्यक है. पासपोर्ट रैंकिंग में मॉरीशस को 30 वा स्थान प्राप्त है. यहां पर आप ब्लैक रिवर गाॅर्गेस नेशनल पार्क, बेल्ले मेयर प्लेज बीच, सर सीवूसागर रामगुलाम बाॅटनिकल गार्डन, चामरेल, टू ऑक्स बीचेस और ले मोर्ने ब्रेंट जैसी कई खूबसूरत जगह पर घूमने जा सकते हैं.

8. मोंटसेराट (Montserrat)

मोंटसेराट दुनिया के प्रसिद्ध जगहों में से एक है. रोमांच को पसंद करने वाले व्यक्तियों को यहां जरूर जाना चाहिए. भारतीय पर्यटक यहां बिना वीजा के 3 महीने तक रह सकते हैं. मोंटसेराट में कोस्टलाइन, सौफ्रिएर हिल्स, वाॅल्केनो, रेंडेजवस बे, लिटिल बे बीच जैसी कई खूबसूरत जगहें हैं. यहां पर आप स्कूबा डाइविंग, हाइकिंग ट्रेल्स जैसी एक्टिविटी का खुलकर आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: IRCTC का वैलेंटाइन डे स्पेशल टूर पैकेज! रोमांचक होगी नॉर्थ ईस्ट की यात्रा

9. नेपाल (Nepal)

नेपाल देश हिमालय से घिरा हुआ है. यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता की वजह से भी जाना जाता है. यहां पर घूमने के लिए भारतीयों को वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ती. भारतीय पर्यटको के पास एक आईडी प्रूफ होना आवश्यक है. नेपाल में आप काठमांडू, पोखरा, स्वयंभूनाथ मंदिर, भक्तपुर, लुंबिनी और चितवन नेशनल पार्क में घूमकर आनंद ले सकते हैं.

10. नीयू द्वीप (Niue Island)

यह एक बहुत ही सुंदर और शांत आईलैंड है. यहां पर दूर-दूर से पर्यटक छुट्टियां मनाने आते हैं. भारतीय इस आईलैंड पर 30 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं. यहां पर आप टोटू रीफ, मतापा चैशम, लिमू पूल, अवेकी केव्स, उतुको बीच, हिओ बीच, पलाहा केव और टाओगा नीयू म्यूजियम जैसी खूबसूरत जगह का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: चारधाम यात्रा के लिए सोच रहे हैं तो IRCTC के इस पैकेज को जान लें

इन देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा

मालदीव, जॉर्डन, केन्या, श्रीलंका, लाओस, कंबोडिया, थाईलैंड, पलाउ, बोलिविया, बुरुंडी, केप वर्डे, कोमोरोस, एल साल्वाडोर, टोगो, मेडागास्कर, युगांडा, मिक्रोनेशिया, वानाआतु, इक्वाडोर, तंजानिया और इथोपिया जैसे देशों में भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी जाती है. यह वीजा कुछ निश्चित समय की अवधि के लिए ही होता है. अधिक धनराशि का भुगतान करके आप वीजा की अवधि को बढवा भी सकते हैं.

इन देशों में ई-वीजा की सुविधा

फारस की खाड़ी में स्थित देश बहरीन भारतीय नागरिकों को ई-वीजा की सुविधा प्रदान करता है. इसके अलावा ईरान, म्यान्मार, जॉर्जिया, जिंबाब्वे, मलेशिया, कजाकिस्तान, युगांडा और वियतनाम भी भारतीय पर्यटको को ई-वीजा की सुविधा प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways ने शुरू की 177 वैगन वाली दो मालगाड़ियां, जानें ‘त्रिशूल’ और ‘गरुड़’ में क्या है खास