देशभर में आज पूरे धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद के साथ ही अल्लाह की बरकत का महीना रमजान खत्म हो जाता है. भारत में ईद आज मनाई जा रही है लेकिन कई देशों में एक दिन पहले चांद दिखने की वजह से ईद कल ही मना ली गई. भारत के सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर आज सुबह ईद की नमाज पढ़ी गई. ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. आज के दिन लोग घरों में सेवईं या फिर खीर समेत कई बेहतरीन पकवान पकते हैं. यहां देखें कैसे मनाई गई ईद.

दिल्ली में ईद-उल-फितर के मौके पर जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की. 

ईद के मौके पर जामा मस्जिद पर दिखा यह खूबसूरत नजारा. ईद-उल-फितर के मौके पर  लोगों ने पढ़ी नमाज. 

सूरत में भी शानदार तरीके से मनाई गई ईद. नमाज पढ़ते हुए शेयर की गई खूबसूरत तस्वीरें.

यह भी पढ़ें: इस्लाम धर्म का खास त्योहार ईद-उल-अजहा, क्यों कहते हैं इसे कुर्बानी का दिन?

वाराणसी में भी मनाई गई ईद, लोगों ने पढ़ी नमाज. इसके अलावा, आसमान में की गई सुंदर आतिशबाजी. 

प्रयागराज में लोगों ने मार्केट में की खूब खरीदारी. लोगों में खूब दिखा ईद-उल-फितर का जश्न.

यह भी पढ़ें: Eid पर करनी है शॉपिंग, तो दिल्ली के कौन से सस्ते बाजार हैं बेस्ट ऑप्शन

अमृतसर में भी लोगों ने मनाई ईद-उल-फितर और फोटोज हुईं शेयर. अमृतसर के जामा मस्जिद में पढ़ी गई नमाज, तस्वीरों ने जीता लोगों का दिल.

जम्मू से शेयर की गई ये खूबसूरत तस्वीरें. ईद-उल-फितर की खुशी में महिलाओं ने हाथों पर लगाई सुंदर मेहंदी. 

यह भी पढ़ें: Eid 2022 Wishes in Hindi: अपनों को दें ईद-उल-फितर की मुबारकबाद, भेजें संदेश

अजमेर में सजाई गई मस्जिद, लोगों ने पढ़ी नमाज. ये सुंदर तस्वीरें की गई शेयर.

यह भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr 2022: आज नहीं दिखा चांद, देशभर में 3 मई को मनाई जाएगी ईद