रमजान का मुबारक महीना अब समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है. कुछ ही दिनों बाद ईद (Eid) का त्योहार मनाया जाएगा. बाजारों में अभी से ही ईद (Eid) की रौनक नजर आने लगी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईद (Eid) का त्योहार बहुत खास होता है. सभी लोग इस त्योहार का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दिन वह नए कपड़े पहनते हैं व अपने घरों में लजीज पकवान बनाते हैं. अपने इस लेख में हम आपको दिल्ली (Delhi) के कुछ बाजारों के बारे में बताएंगे जहां से आप सस्ते दामों पर अच्छे कपड़ों की खरीद कर सकते हैं. चलिए जानते हैं उन बाजारों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Ramzan 2022: रोजा रखने से मिलते हैं बेहिसाब फायदे, कैंसर और दिल की बीमारी तक होगी दूर

खान मार्केट

अगर आपको हैवी डिजाइनर कपड़ों को पहनना बहुत ज्यादा पसंद हैं तो आपके लिए दिल्ली की खान मार्केट (Khan Market) सबसे बेस्ट विकल्प रहेगा. आपको यहां पर एक से बढ़कर एक डिजाइनर लहंगे, ज्वेलरी सब सस्ते दामों में मिल जाएगा.

लाजपत नगर मार्केट

दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) शॉपिंग (Shopping) के लिए काफी लोकप्रिय है. आप यहां से ज्वेलरी, कपड़ों के साथ-साथ घर को सजाने वाला सामान भी खरीद सकते हैं. यहां भी सस्ते दामों पर आपको आपकी जरूरत का सामान मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: रमजान के महीने में भूलकर भी ना करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा रोजा रखने का फल

भजनपुरा मार्केट

दिल्ली की भजनपुरा मार्केट (Bhajanpura Market) रेडीमेड कपड़ों के लिए लोकप्रिय है. इसके अलावा यहां सस्ते दामों पर डिजाइनर कपड़ों के लिए मीटर के हिसाब से फैब्रिक की खरीद की जा सकती है. अगर आपको कम दाम पर रेडीमेड कपड़े खरीदने हैं तो आपको भजनपुरा मार्केट जरूर जाना चाहिए. यहां आपकी जरूरत का सामान आसानी से मिल जाएगा.

चांदनी चौक मार्केट

यह दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट है. इसे एशिया (Asia) की सबसे बड़ी मार्केट भी कहा जाता है. यहां आपको हर त्योहार के लिए कपड़े, ज्वेलरी, जूते सब आसानी से मिल जाएंगे. इसके अलावा अगर आप मेहंदी, मेकप जैसा सामान भी खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए भी चांदनी चौक मार्केट आ सकते हैं. यहां आपको सस्ते दामों पर अच्छी चीज आसानी से मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: रमजान में इफ्तार-सहरी में ये खाएं डायबिटीज रोगी, कंट्रोल में रहेगा Blood Sugar

सरोजनी नगर मार्केट

अगर आप ईद की शॉपिंग (Shopping) करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि कहां से शॉपिंग करें तो आपके लिए सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) भी बेस्ट विकल्प रहेगा. यहां आपको कम दामों पर अच्छे कपड़े आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे. एक और बात बता दें कि अगर आप अपने घर की सजावट का सामान ढूंढ रहे हैं तो उसके लिए भी आप सरोजनी नगर मार्केट जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Ramadan 2022: जानें कैसे हुई रमजान की शुरुआत, इन लोगों को है रोजा रखने की छूट