लोगों की जिंदगी में रोजाना आए-दिन सिर दर्द (Headache) सामना करना पड़ता हैं. लोग अक्सर सिर दर्द ( Headache) को सामान्य मान कर ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन अगर सिर दर्द की समस्या हमेशा रहती है तो इसे सामान्य ना लें यह गंभीर भी हो सकती है. एक व्यक्ति में 150 तरह के सिर दर्द हो सकते हैं. इसके लिए जरुरी है कि समय रहते आपको पता होना चाहिए इस दर्द के पीछे की असल वजह क्या है.

यह भी पढ़ें:चेहरे पर टमाटर लगाने से हो सकती है ये समस्याएं, जाने इस्तेमाल का सही तरीका

जानते हैं सिर दर्द होने के 6 कारण.

1.गर्दन में अकड़न या बुखार के साथ सिरदर्द

कई लोगों को गर्दन में अकड़न या बुखार के साथ सिरदर्द होता है. असल में यह इंसेफेलाइटिस या मेनिन्जाइटिस के लक्षण हो सकते हैं. इंसेफेलाइटिस को दिमागी बुखार या मस्तिष्क ज्वर कहा जाता है. वहीं, मेनिन्जाइटिस एक संक्रामक रोग जिसमें मेनिन्जेस में सूजन आ जाती है. इस तरह का सिरदर्द खतरनाक हो सकता है. जिन लोगों को मधुमेह या कमजोर इम्यून की समस्या है, उनके लिए यह जानलेवा हो सकता है. इंसेफेलाइटिस या मेनिन्जाइटिस के उपचार के लिए रोगप्रतिरोधक दवाइयां दी जाती है.

2.माइग्रेन सर दर्द

माइग्रेन का सिर दर्द काफी तेज और असहनीय होता है. इस तरह का दर्द कुछ घंटों से लेकर, कुछ दिनों तक रह सकता है. माइग्रेन के सिर दर्द की खास पहचान ये है कि इसके कुछ और दूसरे लक्षण भी हैं. जैसे रोशनी लाइट से परेशानी होना, तेज आवाज से तकलीफ बढ़ना, उल्टी आना, जी-घबराना, भूख खत्म होना, पेट खराब होना, पेट दर्द आदि भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:Benefits Of Poha: पोहा को हल्के में न लें, सेहत को पहुंचाता है ये 5 चमत्कारी फायदे

3.क्लस्टर सर दर्द

इस सिर दर्द को क्लस्टर ( cluster) इसलिए बोलते हैं क्योंकि ये ज्यादातर ग्रुप्स में होते हैं. इसका मतलब आपको एक दिन में कई बार ये दर्द उठ सकता है. ये सबसे गंभीर और तेज असहनीय दर्द होता है. इसमें पीड़ित को आंखों के आस-पास जलन और कील चुभने जैसा एहसास होता है. आंखें सूखना, आंख लाल होना, प्यूपिल (आंख की पुतली) का छोटा होना या लगातार आंसू आते रहना है.

4.तनाव के कारण सिरदर्द

आमतौर पर व्यस्क और किशोर पढ़ाई या दूसरी बातों का स्ट्रेस ले लेते हैं, जिसके कारण सिरदर्द होता है. इसमें कई बार अपने आप सिरदर्द शुरू हो जाता है और अपने आप बंद हो जाता है. हालांकि, तनाव के कारण होने वाले सिरदर्द के कोई दूसरे लक्षण नज़र नहीं आते हैं.

यह भी पढ़ें:Child Care: शिशु के लिए बहुत जरूरी है स्वच्छता के ये नियम

5.चोट के कारण सिरदर्द

सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सिरदर्द होता है और दिमाग से खून बहने लगता है. इस तरह की चोट जानलेवा भी हो सकती है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. सिर पर चोट के कारण कई बार याददाश्त चली जाती है. इस तरह की चोट के कारण अत्यधिक थकान, एकाग्रता में कमी और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं होती है.

6.साइनस सिर दर्द

साइनस का दर्द लगातार और तेज होता है. यह गाल की हड्डी, माथे या नाक के ऊपर वाली सतह पर हो सकता है. ये सिर दर्द, माथे में पाए जाने वाली कैविटी (साइनस) में सूजन आने के कारण होता है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें:Kitchen Tips: नहीं बन पाती हैं नरम और गोल रोटी, तो आजमाएं ये आसान टिप्स