World Anaesthesia Day 2022: प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व एनेस्थीसिया दिवस (World Anaesthesia Day 2022) मनाया जाता है. शल्य चिकित्सा में एनेस्थीसिया का अधिक महत्व है. विशेषज्ञों के मुताबिक, सर्जरी में सर्जन और एनेस्थीसिया दोनों का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. इससे सर्जरी करना सरल नहीं होता था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ देशों में इसे राष्ट्रीय संज्ञाहरण दिवस या फिर ईथर दिवस के रूप में भी जाना जाता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे विश्व एनेस्थीसिया दिवस (World Anaesthesia Day 2022 Date) के इतिहास के बारे में.

यह भी पढ़ें: दिनभर रहना चाहते हैं एनर्जी से भरपूर और फ्रेश, तो रोज 10 मिनट करें ये एक्सरसाइज

विश्व एनेस्थीसिया दिवस का इतिहास

इतिहासकारों के मुताबिक, अमेरिका के डेंटिस्ट विलियम टीजी मोर्टन ने 16 अक्टूबर, सन 1846 को एनेस्थीसिया का सबसे पहले प्रयोग किया था. यह उपयोग और प्रयास सफल रहा था. प्रभात न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व फेडरेशन सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (डब्ल्यूएफएसए) की ओर से प्रत्येक वर्ष साल विश्वभर के देशों में वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे के अवसर पर लोगों को जागरुक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं. इन प्रोग्राम में लोगों को एनेस्थीसिया के बारे में जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही मॉक टेस्ट के द्वारा भी एनेस्थीसिया के महत्व को लोगो समझाया जाता है.

यह भी पढ़ें: World Spine Day: कमर दर्द से हैं परेशान! इन घरेलू नुस्खों से चुटकी में दूर हो जाएगा दर्द

एनेस्थीसिया के प्रकार

1.लोकल एनेस्थीसिया

2.जनरल एनेस्थीसिया

3.रीजनल एनेस्थीसिया

यह भी पढ़ें: काली चाय तो है गुणों का खजाना, चुस्की लेकर पिए और दूर करें ये 5 समस्याएं

एनेस्थीसिया क्या है

एनेस्थीसिया एक द्रव्य है. सर्जरी से पूर्व मरीज को बेहोश करने के लिए एनेस्थीसिया का प्रयोग किया जाता है. इसकी मदद से मरीज को सर्जरी के समय दर्द महसूस नहीं होता है. इस स्थिति में मरीज कोमा में रहता है. बता दें कि मरीज को एनेस्थीसिया निश्चित समय तक के लिए दिया जाता है. सर्जरी होने बाद मरीज को होश आ जाता है. एनेस्थीसिया का प्रयोग लकवा जैसे रोग में भी दर्द कम करने के लिए किया जाता है.एनेस्थीसिया से मेडिकल क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आया है.