World Spine Day: बढ़ती उम्र के साथ कमर दर्द (Back Pain) एक आम समस्या है. लेकिन अगर यह समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो यह गंभीर स्थिति के कारण बन सकती है. अगर आपको भी बार-बार कमर दर्द की समस्या रहती है तो डॉक्टर से सलाह लें. इसके अलावा कुछ आसान घरेलु नुस्खों (Home Remedies) को आजमाकर कमर दर्द की समस्या को भी कम किया जा सकता है. आज हम आपको कमर दर्द की समस्या को कम करने के कुछ आसान घरेलू उपाय बताएंगे. इन उपायों से आप कमर दर्द की समस्या से बहुत जल्द राहत पा सकते हैं. आइए जानते हैं कमर दर्द होने पर क्या करें?

यह भी पढ़ें: पीठ, गर्दन, कूल्हों को बनाना चाहते हैं मजबूत? तो रोज सुबह करें ये जबरदस्त आसन

तेल से पाएं कमर दर्द से राहत

कमर दर्द की समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं. अगर आप दर्द से राहत पाना चाहते हैं तो लैवेंडर का तेल, तिल का तेल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे दर्द से बहुत जल्द राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: कमर दर्द की परेशानी में कभी न करें इन चीजों का सेवन, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

मेथी के बीज का प्रयोग करें

कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए मेथी दाना या मेथी के पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए 1 गिलास गर्म दूध लें. 1 चम्मच मेथी दाना और शहद मिलाकर घूंट-घूंट करके पीएं. इससे आपको कमर दर्द से राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: तनाव, सिरदर्द से राहत दिलाएगा सेतुबंध आसन, अभी जानें करने की विधि

हल्दी का प्रयोग करें

कमर दर्द से राहत पाने के लिए आप हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए 1 गिलास दूध लें. 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर दूध में मिलाकर पिएं. सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन करने से आपको दर्द से राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: कमर दर्द के ये अचूक उपाय, तुरंत मिलेगी राहत

सॉल्ट बाथ लें

कमर दर्द से राहत पाने के लिए आप सॉल्ट बाथ ले सकते हैं . इससे आपको दर्द से राहत मिलेगी. इसमें मौजूद मैग्नीशियम दर्द से राहत दिला सकता है. इसके लिए बाथटब में गर्म पानी लें. इसमें नमक डालकर कुछ देर के लिए रख दें. इससे दर्द और ऐंठन से राहत मिल सकती है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)