सर्दियों (Winters) में अपने आप को फिट और हेल्दी रहना बेहद जरूरी है. वहीं कई लोग अपने आप को फिट रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज (Exercise) करते हैं. रोजाना वर्कआउट करने से हमारा शरीर मजबूत बना रहता है. वहीं इस समय सर्दियों का मौसम चल रहा है ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. सर्दियों में एक्सरसाइज करने से शरीर में गर्माहट आती है.

वहीं, कुछ लोग रोजाना वर्कआउट (Workout) करते समय कुछ बातों को नजरअंदाज कर देते हैं. जिससे एक्सरसाइज करने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सर्दियों के मौसम में एक्सरसाइज करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

यह भी पढ़ें: ऑफिस की कुर्सी पर बैठे-बैठे पिघला सकते हैं पेट की सारी चर्बी! बस करें ये एक्सरसाइज

वूलन कपड़े जरूर पहनें

सर्दियों में एक्सरसाइज करने से शरीर में गर्मी आती है और आपको पसीना भी आने लगता है. वहीं कई लोग एक्सरसाइज करते समय गर्म कपड़े नहीं पहनते हैं. जिससे आपको ठंड भी लग सकती है. इसलिए सर्दियों में एक्सरसाइज करते समय आप वाटर प्रूफ जैसे सिंथेटिक कपड़े पहन सकते हैं. ऐसा करने से आपको पसीना आने पर भीगना नहीं पड़ेगा और यह आपको ठंड लगने से भी बचाएगा.

यह भी पढ़ें: Yoga Mudra: वेट लॉस और खांसी को दूर कर हार्मोन्स को बैलेंस करती है ये मुद्रा, जानें कैसे करें

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

ठंड के मौसम में धूप लेना हर किसी को पसंद होता है. लेकिन सर्दियों की धूप भी आपकी त्वचा पर सन टैन का कारण बन सकती है. इसलिए धूप में एक्सरसाइज करने से पहले हाथों, पैरों और त्वचा के खुले हिस्सों पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

यह भी पढ़ें: Workout के बाद जरूर करें इस भीगी हुई चीज का सेवन, मसल्स को मिलेंगे चमत्कारी फायदे!

समय से लेते रहें ब्रेक

सर्दियों में लगातार एक्सरसाइज करने से शरीर के तापमान में बदलाव आता रहता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है और आप ठंड लगने जैसी समस्याओं के भी शिकार हो सकते हैं. इसलिए सर्दियों में लगातार एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)