कई लोगों के लिए हाउस रेंट एक बेस्ट इनकम सोर्स है. कई लोग मकान खरीद कर उन्हें रेंट के लिए लगा देते हैं. जिससे उनके पास एक प्रॉपर्टी हो जाती है और किराए से उन्हें मुनाफा भी होता है. हालांकि, कभी-कभी ये मुनाफा घाटे का सौदा हो सकता है. अगर आप मकान किराए पर दे रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर आप जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपको भारी नुकसान हो सकता है.

य़ह भी भी पढ़ेंः एक लाख 60 हजार लोगों की जान लेने वाला दुनिया का सबसे डरावना आइलैंड!

घर को किराए पर देते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

1. घर को अगर आप किराए पर लगा रहे हैं तो सबसे पहले ये जान लें कि, आप जिसे किराये पर मकान दे रहे हैं वह जान पहचान का हो. वह किसी सोर्स से आया हो. आप अगर अनजान लोगों को घर किराये पर देंगे तो आपको दिक्कत हो सकती है. इसलिए किराए पर घर देते वक्त उनसे अच्छी तरह पहचान लें या किसी पहचान वाले लोगों को ही घर किराये पर दें.

यह भी पढ़ेंः भारत की एकमात्र ऐसी रहस्यमयी झील, जो हर साल कई लोगों को निगल लेती है!

2. किराया लगाने से पहले जिसे आप किराये पर घर दे रहे हैं उससे दस्तावेज जरूर लें. इसके लिए आप उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड के दस्तावेज जरूर लें. इसके साथ उसकी ऑफिस आईडी की भी कॉपी लें. किरायेदार से आप उनके कामों की पूरी जानकारी लें. वह कौन सा काम करता है.

यह भी पढ़ेंः देश का ये अनोखा मंदिर 2 राज्यों की सीमाओं पर है स्थित, जानें इसकी खूबियां

3. घर किराये पर देते वक्त आप एक एग्रीमेंट जरूर करें. जिसमें किराएदार का नाम, पता सारी जानकारियां हो और उसमें किराए का अमाउंट भी अंकित हो. अगर घर में फर्नीचर के साथ किराया लगा रहे हैं तो उसे भी एग्रीमेंट में बता दें. एग्रीमेंट पर किरायेदार की साइन जरूर कराएं.

यह भी पढ़ेंः एक ऐसा आइलैंड जहां के लोग नहीं देख पाते रंग, सिर्फ ब्लैक एंड वाइट दिखता है!

4. कई बार ऐसा होता है कि कई अपराधी फर्जी आई बनवाकर किराए के मकान में रहकर जुर्म को अंजाम देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप मकान किराए पर देने के पहले पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करा लें.

यह भी पढ़ेंः देश का सबसे खतरनाक किला, ले चुका है कई जानें, रात में रुके तो समझो…