भारत में आपने एक से एक झील और नदियों के बारे में सुना होगा, किसी का अपना रहस्य है तो किसी की मान्यताएं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी झील के बारे में बताएंगे , जिसके बारे में सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. कुछ लोग इसे अभिशाप कहते हैं, तो कुछ इसे चमत्कार. लेकिन सच्चाई यह है कि फरीदाबाद की डेथ वैली शहर में बचे एकमात्र ईकोसिस्टम में से एक है, जो लोगों को शांति प्रदान करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद के सुरजकुंड में स्थित डेथ वैली सात खानों का एक संग्रह है, जो बाद में नेचुरल क्रिस्टल वॉटर से भर दी गई. तो चलिए जानते हैं इसका अनोखा इतिहास.

क्रिस्टल ब्लू डेथ वैली का इतिहास क्या है?

डेथ वैली में से एक खूनी झील के नाम से मशहूर इस लेक को भारद्वाज झील के नाम से भी जाना जाता है. खूनी झील कहलाने वाली इस झील के नाम के पीछे एक लंबी कहानी है. झील नीले पानी से भरी हुई है, जो लोगों को आकर्षित करती है. आपको बता दें, 1991 में यहां खुदाई हुई थी, वो खुदाई भू जल को छू गई और बाद में ये प्राकृतिक झील बन गई.

हर साल 3 लोगों को निगल लेती है खूनी झील

डेथ वैली की कई झीलों में से एक खूनी झील ने कई लोगों को निगल लिया है. पिछले कुछ सालों में स्थानीय लोगों के बीच यह खूनी झील के नाम से फेमस हुई है. यहां के लोग मानते हैं कि यह झील हर साल 3 लोगों को निगल लेती है. कई लोग इन बातों पर विश्वास भी करने लगे हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि यहां हर साल दर्जनों लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: देश का ये अनोखा मंदिर 2 राज्यों की सीमाओं पर है स्थित, जानें इसकी खूबियां

क्यों कहा जाता है डेथ वैली?

मुख्य रूप से झील में रहस्यमयी मौतों के कारण इसका नाम डेथ वैली नाम पड़ा. झील काफी गहरी है लेकिन इसके बावजदू भी इसके चारों ओर न कोई गार्ड रहते हैं और न ही कोई सुरक्षा सावधानी बरती जती है. लेकिन फिर भी ये दिल्लीवासियों के लिए दोस्तों और परिवार के साथ वीकेंड बिताने के लिए सबसे सुंदर डेस्टीनेशन में से एक है.

यह भी पढ़ें: एक ऐसा आइलैंड जहां के लोग नहीं देख पाते रंग, सिर्फ ब्लैक एंड वाइट दिखता है!

घूमने के लिए मशहूर है ये जगह

यदि आप दिल्ली के आसपास के डिस्को, नाइट लाइफ और ऐतिहासिक स्मारकों से ऊब चुके हैं, तो इस बार फरीदाबाद की डेथ वैली के अलावा आसपास की जगहों की भी यात्रा कर सकते हैं. सूरजकुंड झील भी फरीदाबाद में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है.

यह भी पढ़ें: भगवान राम की बहन भी थीं, देश के इस मंदिर में होती है ‘देवी शांता’ की पूजा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)