Who is Shiv Grewal: फिल्मों में पुनर्जन्म की कहानियां आपने खूब देखी होंगी और इसपर तालियां और सीटियां भी बजाई गई होंगी. लेकिन अगर असल में किसी से पुनर्जन्म की बात सुनो तो लोग उनका मजाक बनाते हैं क्योंकि बहुत से लोगों को लगता है कि पुनर्जन्म नाम की कोई चीज नहीं होती है. अगर किताबों की मानें तो बहुत सी ऐसी कहानियां हैं जिनमें लोगों ने अपने अपने पुनर्जन्म की बात बताई है और उनके अनुभवों (Shiv Grewal describe his near death experience) को लिखा गया है. यहां हम आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बता रहे हैं जिनका नाम शिव ग्रेवाल है और उन्होंने 7 मिनट की अपनी मौत के सफर को जिया है. चलिए आपको बताते हैं वो कौन हैं और उन्होंने क्या बताया है?

यह भी पढ़ें: Mother Teresa Quotes in Hindi: मदर टेरेसा के जन्मदिन पर जरूर शेयर करें ये सकारात्मक कोट्स, जीवन में आएगा बदलाव

7 मिनट की मौत की सच्चाई बताने वाले शिव ग्रेवाल कौन हैं? (Who is Shiv Grewal)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 60 साल के शिव ग्रेवाल लंदन में रहते हैं और एक आर्टिस्ट हैं. शिव ने After Life Experience की कहानी में एक हैरान करने वाली बात बताई. उन्होंने बताया कि 10 साल पहले हार्ट अटैक आने के बाद उनकी मौत हो गई थी और 7 मिनट तक उन्होंने खौफनाक चीजों का सामना किया. उसके बाद जब उनकी आंख खुली तो उनकी वाइफ, नर्स और डॉक्टर्स उनके आस-पास थे.

शिव ग्रेवाल ने कहा, ‘साल 2013 में मुझे कार्डियक अरेस्ट आया. मेरी पत्नी ने एंबुलेंस को फोन किया और मैं अस्पताल में भर्ती हुआ. डॉक्टर्स अभी मुझे आईसीयू में ले जाकर ट्रीटमेंट करते उससे पहले मेरी डेथ हो गई. मरने के बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरे ऊपर से कोई भार उतरा है और मैं पानी में तैर रहा हूं. मैं अपने आस-पास के लोगों को देख रहा लेकिन वो मुझे सुन नहीं पा रहे और मैं आसमान की तरफ उड़ा चला जा रहा.’

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan Rules: रक्षाबंधन पर किन किन नियमों का पालन करना चाहिए? जान लें आपके भाई का होगा कल्याण

शिव ग्रेवाल ने आगे बताया, ‘एक समय बाद ऐसा लगा मैं पूरे अंतरिक्ष को सामने देख रहा हूं, जहां उल्कापिंड भी थे. मुझे ऐसा एहसास हुआ कि मैं चंद्रमा पर यात्रा कर रहा हूं लेकिन मेरे मन में ये हो रहा था कि काश मेरी पत्नी भी मेरे साथ होती क्योंकि मैं उसके साथ जीना चाहता था. मुझे ऐसा महसूस हो रहा था जैसे संभावनाओं, अलग-अलग जीवन और पुनर्जन्मों का एक पूरा सेट मेरे लिए सेट किया गया हो. मेरे साथ कोई था लेकिन मुझे नहीं समझ आ रहा कि वो कौन हैं लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं लौटना चाहता हूं, अपने समय में, अपनी पत्नी के पास और उसके साथ जीना चाहता हूं. मेरा ये सफर 7 मिनट का रहा होगा कि तभी मेरी धड़कने दोबारा शुरू हुईं और ये सब डॉक्टर्स ने किया.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 60 वर्षीय शिव ग्रेवार अब ठीक हैं और अपनी पत्नी के साथ ही रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके इस 7 मिनट के सफर ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी. उन्होंने अपने आफ्टर लाइफ एक्सपीरिएंस को पेंटिंग के जरिए लोगों तक शेयर किया और उसपर एक किताब भी लिखी. शिव ग्रेवाल लंदन में ही रहते हैं लेकिन पुनर्जन्म में उनका विश्वास और भी पक्का हो गया है. ऐसी ही कई कहानियां आपको इंटरनेट पर देखने और सुनने को मिल जाएंगी.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर बन रहे 4 शुभ संयोग, जानिए शुभ समय और महत्व