क्या आप भारत में इन रहस्यमयी जगहों पर जाने की हिम्मत करेंगे, जहां दिन में अकेले जाने से लोग डरते हैं? भारत में इन रहस्यमयी जगहों के बारे में कई कहानियां हैं और लोगों इन जगहों पर शाम के समय जाने से बचते हैं. भारत की रहस्यों की कहानियां अलग-अलग हैं. चलिए जानते हैं भारत की ऐसी जगहों के बारे में, जिनका रहस्य आज भी अनसुलझा है.

पक्षी से जुड़ा रहस्य

असम में जतिंगा नाम का एक गांव है. यहां के दिसंबर के महीने में कई हजार पक्षी इमारत से टकरा जाते हैं. वह आत्महत्या कर लेते हैं. ये स्थिति हर साल देखी जाती है, लेकिन सटीक वजह आज तक पता नहीं चल सकी है.

यह भी पढ़ें: देश के इन 5 रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा खाना खाते हैं लोग, पहला नाम सुनते ही रह जाएंगे दंग

राजस्थान का जयगढ़ किला

राजस्थान का जयगढ़ किला भी अपने आप में एक रहस्य है. यह अपने छिपे खजाने के लिए जाना जाता है. माना जाता है कि जब अकबर के रक्षा मंत्री मान सिंह एक सफल मिशन के बाद अफगानिस्तान से लौट रहे थे, तो उन्होंने युद्ध से लूटी हुई चीजों को किले में छिपा दिया था.

यह भी पढ़ें: सीनियर सिटीजन रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, रेल मंत्री बोले- नहीं मिलेगी अतरिक्त छूट

जोधपुर शहर की एक जगह

भारत के सुंदर शहरों में से एक जोधपुर में, एक बार ऐसी जोरदार आवाज सुनाई दी थी कि लोगों के कान सुन्न रह गए थे. यह आवाज किसी बम की नहीं थी, लेकिन इस आवाज का रहस्य आज भी रहस्य ही है. वैज्ञानिक भी इस आवाज का पता नहीं लगा पाए हैं.

यूएफओ को देखा गया

लद्दाख में स्थित कोंगका ला दर्रा एक ऐसी जगह है, जहां रहस्य जुड़े हैं. माना जाता है कि कोंगका ला दर्रा से एक यूएफओ को उड़ते हुए देखा गया था, जिसका पता आज तक कोई नहीं लगा पाया है.

यह भी पढ़ें: भारत की एक ऐसी जगह जहां जाने से भाई-बहन बन जाते हैं पति-पत्नी, हैरान कर देगी वजह

सोना भंडार गुफा

बिहार की सोना भंडार गुफा को चट्टानों को काटकर बनाया गया था. माना जाता है कि बिंबिसार के बेटे ने उन्हें कैद कर लिया था, तब उनकी पत्नी ने बेटे से खजाना छिपाने के लिए इसी गुफा की मदद ली थी. यहां एक सांखलीपी और शिलालेख जैसी चीजें भी पाई गई हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के पास हैं ये एडवेंचर वाली जगहें, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा