सर्दियों के बाद अक्सर मौसम ऐसा होता है कि सभी का घूमने जाने का मन करता है. इन दिनों न ज्यादा सर्दी होती है और न ही गर्मी. ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोग अपने आस-पास भी कई जगहों पर घूम सकते हैं. ये जगहें दिल्ली से लगभग 150 किमी दूर हैं. तो दिल्ली के 150 किमी के अंदर ऐसे बहुत ही डेस्टीनेशन्स हैं, जहां आप एक-दो दिन की छुट्टी अपने दोस्तों और परिवार के साथ आराम से बिता सकते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

नूर महल

यह नूर महल बेहद खास है और यहां घूमने जाना आपके लिए बेस्ट हो सकता है. फैमली और दोस्तों के साथ घूमने जाने के लिए नूर महल अच्छी जगह है. यह मुगल और राजपुताना संस्कृति से प्रेरित है और इसमें 125 कमरे हैं. यहां आप रॉयल्टी के साथ अपने दिन बिता सकते हैं.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files बनाने में क्यों लगे 4 साल? विवेक अग्निहोत्री ने बताई वजह

बागान बाग रिट्रीट

दिल्ली से करीब 110 मिमी की दूरी पर स्थित बागन बाग रिट्रीट में आप आम के खूबसूरत खेत देख सकते हैं. सोलो ट्रिप या दोस्तों के साथ घूमने जाने के लिए यह अच्छी जगह है. यहां काफी शांति है और भीड़-भाड़ भी नहीं है. यहां आपको रैपलिंग, तीरंअदाजी जैसे एडवेंचर स्पोट्र्स में शामिल होने का मौका भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: फरीदा जलाल अब कहां हैं? 90 के दशक में रह चुकी हैं हर किसी की फेवरेट मां

सोहना

कई लोग पैराग्लाइडिंग के शौकीन होते हैं, तो यह सोहना जगह आपके लिए बेस्ट है. दिल्ली से 64 किमी की दूरी पर सोहना में आप पूरा एक दिन बिता सकते हैं. यहां पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी सेफ है और ट्रेंड पाइलटों के गाइडेंस में की जाती है. यह एक रोमांचक यात्रा हो सकती है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: बदल गई Delhi Capitals की जर्सी, देखें अब किस रंग में नजर आएगी ऋषभ पंत की टीम

सुल्तानपुर बर्ड सैंचुरी

अगर आप नेचर लवर हैं, तो यह जगह सिर्फ आपके लिए ही है. सुल्तानपुर बर्ड सैंचुरी दिल्ली से 40 किमी दूर गुड़गांव में है. यहा पहुंचने के लिए आपको ज्यादा समय नही लगेगा. सुल्तानपुर बर्ड सैंचुरी की खासियत है कि यहां पक्षियों के साथ शांति भी काफी मिलेगी. यहां एक झील भी है, जिसका बेहद खूबसूरत नजारा है.

यह भी पढ़ें: भारत की इन इमारतों को देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखें, अंग्रेजों को बार-बार कहेंगे शुक्रिया