हमारे देश में रेल यात्री किस स्टेशन पर सबसे ज्यादा भोजन करते हैैं? अब आप ये सोच रहे होंगे कि इसका जवाब दिल्ली, कोलकाता, मुंबई या फिर चेन्नई होगा परंतु ये जवाब गलत हैं. इसका जवाब न दिल्ली, न मुंबई, न चेन्नई, न कोलकाता, न पटना, न बेंगलुरु और न ही प्रयागराज. सबसे ज्यादा जिस स्टेशन पर रेलवे यात्री खाना मंगवाते और खाते हैं वो है इटारसी रेलवे स्टेशन. यहां पर लोग सबसे ज्यादा खाने का ऑनलाइन आर्डर देते हैं. आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो रेलवे स्टेशनों पर खाना मंगवाने पर पहले नंबर पर आने वाले इटारसी रेलवे स्टेशन पर हर महीने 18 हजार मील सप्लाई होती हैं.

यह भी पढ़ें: सीनियर सिटीजन रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, रेल मंत्री बोले- नहीं मिलेगी अतरिक्त छूट

जानिए कौन किस नंबर पर

आंकड़ों के अनुसार, खाने की सप्लाई के मामले में दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े स्टेशन तो टॉप 5 की लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं. इटारसी रेलवे स्टेशन के बाद दूसरे नंबर पर नागपुर स्टेशन है जहां पर हर  महीने 17 हजार मील सप्लाई होती हैं. इसके बाद भोपाल में 16 हजार फिर विजयवाड़ा में 15800 और पांचवे नंबर पर सूरत का नाम आता है जहां पर 14800 मील हर महीने सप्लाई होती हैं.

टॉप 10 में भी कहीं नहीं बड़े मेट्रो शहर

बड़े मेट्रो शहर के स्टेशन तो टॉप 10 में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. टॉप 10 की तरफ ध्यान दिया जाए तो छठे नंबर पर भुसावल रेलवे स्टेशन का नाम आता है जहां पर हर महीने करीब 12200 लोग ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं. फिर रतलाम 12000, उसके बाद बड़ौदा 11700, झांसी 11400 और फिर अहमदाबाद 11000 के साथ दसवें स्थान पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन में सोने को लेकर बनाए गए हैं ये नए सख्त नियम, जानें

जानिए क्यों बड़े स्टेशन रह गए पीछे

आखिर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े स्टेशनों पर खाने की सप्लाई कम होने के पीछे का क्या कारण है. इस बात पर रेलवे की एक स्टडी के मुताबिक, इन बड़े स्टेशनों से ज्यादातर ट्रेनें या तो शुरू होती है या फिर खत्म जबकि लोग खाना उन स्टेशनों पर ज्यादा बुक कराते हैं जहां से ट्रेन डिनर या फिर लंच के समय गुजरती है.

देश में सैकड़ों स्टेशनों पर खाना सप्लाई की सुविधा

रेलवे में 300 स्टेशनों पर ऑनलाइन खाना सप्लाई करने की सुविधा मौजूद है. यहां प्रतिदिन 21 हजार से ज्यादा मील सप्लाई होते हैं. ये खाना रेलवे के 1800 से ज्यादा एक्टिव वेंडर्स बनाते हैं और सप्लाई करते हैं. बता दें कि रेलवे के साथ कई कंपनियां जुड़ी हुई है जो आपको खाने की सुविधा देने का काम करती है. कोरोना की वजह से रेलवे की खानपान सेवा बंद हो गई थी परंतु अब शुरू हो गई है. वहीं, ऑनलाइन मील बुकिंग भी अब प्री-कोविड के स्तर पर पहुंच गई है. ये आंकड़े जिस तरह से बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि जल्द इसमें और तेजी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: पूरी ट्रेन की बुकिंग कैसे होती है? जानिए प्रोसेस और कितना आता है खर्च