भारतीय रेलवे (Indian Railways) के माध्यम से रोजाना लाखों लोग सफर करके अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. रेलवे पिछले कई दशकों से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में सहायता मुहैया करा रही है. वैसे तो लोग आईआरसीटीसी (IRCTC) के माध्यम से महज चंद टिकटों की बुकिंग करवाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप पूरी ट्रेन की भी बुकिंग करवा सकते हैं. जी हां, रेलवे लोगों को यह सुविधा भी मुहैया कराता है.

यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 रेलवे स्टेशन पर है महिलाओं का ‘राज’, बन चुका है वर्ल्ड रिकॉर्ड

अगर आप ट्रेन की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना होगा. इसके लिए आप शुरुआती तौर पर स्टेशन मैनेजर को 50 हजार रुपये जमा करा सकते हैं. हालांकि, यहां नोट करने वाली बात यह है कि स्पेशल ट्रेन की बुकिंग करवाने के लिए व्यक्ति को कम से कम 18 कोच को बुक करवाना जरूरी है. ऐसे में एक स्पेशल ट्रेन की बुकिंग में 9 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन व सिक्योरिटी चार्ज के तौर पर खर्च आता है.

यह भी पढ़ें: होली से पहले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 97 ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर शुरू

इसके अलावा अगर आपकी यात्रा 7 दिनों से अधिक के लिए है तो फिर 10 हजार रुपये प्रति कोच के हिसाब से आप से चार्ज लिया जाएगा. बता दें कि सर्विस चार्ज, सेफ्टी चार्ज और अन्य चार्जेस समय-समय पर बदलते रहते हैं. रजिस्ट्रेशन फीस के लिए पैसे जमा करने के बाद आपको चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर को एप्लीकेशन देनी पड़ती है. यात्रा शुरू होने से कम से कम 30 दिन पहले एप्लीकेशन देनी होती है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन की हॉर्न का होता है मतलब, जानें कब बजती है 2 और 3 सीटियां

फाइनल प्रोग्राम काॅपी यात्रा शुरू होने की तारीख से कम से कम 72 घंटे पहले मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के कार्यालय से प्राप्त करनी होगी. इसके बाद बुक की गई ट्रेन में यात्रा करने के इच्छुक सभी यात्रियों के विवरण के साथ एक पूरी सूची स्टेशन प्रबंधक को प्रस्तुत करनी होगी. विवरण कम से कम 48 घंटे पहले आपको जमा कराना होगा ताकि टिकट तैयार की जा सके.

यह भी पढ़ें: होली पर जा रहे है घर तो इस तरह ऑनलाइन बुक करें कन्फर्म टिकट, जानें पूरा प्रोसेस