भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हमेशा जनता की सुविधाओं का ख्याल रखा है और उनके हिसाब से ही नियम-कानून बने हैं. जब भी हम ट्रेन से सफर करते हैं तो कुछ लोग फोन पर तेज आवाज में बातें कर रहे, कुछ लोग मोबाइल लाउड करके गाने सुन रहे हैं जिसको लेकर यात्री परेशान होते थे. ऐसे में या तो हम उनसे झगड़ा करें या फिर शांत होकर उस चीज को सहते रहें और इस वजह से लंबी यात्रा में सोना और आराम करना मुश्किल हो जाता था. मगर अब भारतीय रेलवे ने एक नया नियम बनाया है जिसमें आप ऐसा कुछ नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पूरी ट्रेन की बुकिंग कैसे होती है? जानिए प्रोसेस और कितना आता है खर्च

भारतीय रेलवे का सोने को लेकर बना नियम

होली आने वाली है जिस दौरान लोग रेल में यात्रा करेंगे. कोई अपने घर लौटेगा तो कोई किसी दूसरी जगह परिवार या दोस्तों के साथ होली मनाने जाएंगे. सभी के अपने प्लान हैं लेकिन भारतीय रेलवे का अलग प्लान बना है जिसको ना मानने वाले यात्रियों को जुर्माना देना पड़स कता है. दरअसल बात ये है कि अक्सर लोग ग्रुप में तेज आवाज में बात करते हैं, मोबाइल पर लाउडली गाना सुनते हैं या फिर फोन पर तेज आवाज में बात करते हैं जिससे दूसरे यात्रियों को परेशानी होती थी. भारतीय रेलवे के पास कई शिकायतें इसको लेकर पहुंची और इसके निवारण के लिए रेलवे ने नई गाइडालाइन जारी की है.

यह भी पढ़ें: होली से पहले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 97 ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर शुरू

नये नियम के अनुसार, अब आपकी सीट, कंपार्टमेंट या कोचट में कोई भी पैसेंजर मोबाइल में तेज आवाज में बात नहीं कर सकता है, ना ही लाउडली मोबाइल पर गाना ही सुन सकता है और ना ही ग्रुप में तेज आवाज में बात कर सकता है. यात्रियों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए यह नियम बनाया गया है. अगर कोई इस नियम को नहीं मानता है या अवहेलना करता है तो इसकी शिकायत परेशान होने वाले यात्री रेलवे अधिकारियों से कर सकते हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई होने का प्रावधान बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 रेलवे स्टेशन पर है महिलाओं का ‘राज’, बन चुका है वर्ल्ड रिकॉर्ड