Fast Eating Rules In Hindi: सनातन धर्म में व्रतों का विशेष महत्व माना गया है. हिंदू संस्कृति के विद्वानों के अनुसार व्रत-क्रिया को संकल्प, सत्कर्म अनुष्ठान भी कहा जाता है. मान्यतानुसार, व्रत धारण करने से मनुष्य की अंतरात्मा शुद्ध होती है व इससे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रता में वृद्धि होती है. व्रत धारण करने से कई तरह के गंभीर शारीरिक रोगों का नाश भी होता है. लेकिन व्रत कोई भी हो, उसे धारण करने से पहले आपको उससे जुड़े नियम कानूनों (Fast Eating Rules) के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए. वरना आपको व्रत करने से लाभ की जगह दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. इस दौरान खाने पीने को लेकर भी बहुत सारी चीजों का ज्ञान जरूर ले लेना चाहिए. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

यह भी पढ़ें: Sawan 2023 Fifth Somwar Puja Vidhi: सावन का पांचवा सोमवार आज, शुभ योग में करें महादेव की पूजा बनेंगे सभी बिगड़े काम

क्या व्रत में आइसक्रीम खा सकते हैं? ( Kya Vrat Me Icecream Kha Sakte Hain?)

किसी भी व्रत में खान पान का विशेष ख्याल (Fast Eating Rules) रखना चाहिए, वरना आपके किए कराए पर क्षण मात्र में पानी फिर सकता है और आपका व्रत (Fast Eating Rules) खंडित हो सकता है. कहते हैं कि जब व्रत रखो तो हर खाने वाली चीज आपकी परीक्षा लेती है और अपनी ओर खींचती है. ऐसे में अपने मन को कंट्रोल करना ही असली व्रत है. इस दौरान आइसक्रीम को लेकर लोगों के मन में बहुत सारे सवाल होते हैं. तो आपको बता दें कि व्रत (Fast Eating Rules) में आइसक्रीम का सेवन किया जा सकता है, लेकिन वो आपके व्रत पर निर्भर करता है और आपके द्वारा घर पर तैयार की गई आइसक्रीम पर भी निर्भर करता है. लेकिन अगर आप व्रत के दौरान बाहर से आइसक्रीम लाकर खाने का सोच रहे हैं, तो यह अनुचित माना जाता है. क्योंकि बाहर वाली आइसक्रीम की शुद्धता और मिश्रण पर संदेह रहता है, जिससे आपका व्रत खंडित भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Shani Dosh Remove: शनि दोष के लक्षण क्या हैं? जानें इसके आसान और सटीक उपाय

क्या व्रत में कोल्ड ड्रिंक पी सकते हैं? (Kya Vrat Me Coldrink Pi Sakte Hain)

आजकल मार्केट में आने वाली हर चीज की शुद्धता पर संदेह होना लाजमी है. क्योंकि आज के समय में लोग पैसों के लिए किसी भी चीज में कुछ भी मिला देते हैं. उदाहरणतया, आज कल लोग धन के लालच में देशी घी के नाम पर जानवर की चर्बी बेच देते हैं. जो कि घरों में आकर सब कुछ अशुद्ध कर देता है. इसलिए बाहर की चीजों में मिलावट होना लाजमी है. ऐसे में व्रत के दौरान कोल्ड ड्रिंक पीने से आपका व्रत खंडित होना तय है. इसलिए आपको व्रत के दौरान कोल्ड ड्रिंक का सेवन नहीं करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)