River Rafting Place: साहसिक खेल सामान्यत आउटडोर होते हैं. रिवर राफ्टिंग उनमें से एक है जो असमिति रोमांच, जोखिम, मनोरंजन और जोश से जुड़े होते हैं. रिवर राफ्टिंग (River Rafting) की सबसे खास बता आपको बता दें कि इसे करने के लिए तेज बहाव वाली नदी को चुना जाता है, जो कि कम गहरी होती है. लहरों के साथ नाव तेजी से आगे की तरफ बढ़ती है. पहाड़ों में सबसे अधिक मांग वाली रोमांचक गतिविधियों में से एक रिवर राफ्टिंग है. यदि आप भी रिवर राफ्टिंग करना चाहते हैं तो देश में ये चार स्थान आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं महाराष्ट्र की सबसे भूतिया जगहें, जिनके आगे भानगढ़ का किला भी है फेल

1.ऋषिकेश

रिवर राफ्टिंग में डुबकी लगाने के लिए सबसे बढ़िया जगहों में से एक है ऋषिकेश. कठिनाई के स्तर के आधार पर ऋषिकेश में गंगा पर अलग-अलग हिस्सों को चिह्नित किया गया है. लेकिन लक्ष्मण झूला से खंड शिवपुरी तक की 16 किमी लंबी दूरी है. यहां आपको लुभावने पहाड़ों से घिरी गंगा की तेज धाराएं देखने को मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के कुछ खतरनाक Highways, जहां पलक झपकते ही चली जाती है जान!

2.लद्दाख

देश के छोटे तिब्बत के रूप में लद्दाख को जाना जाता है. लद्दाख की शक्तिशाली सिंधु नदी लगातार रिवर राफ्टिंग साइट साबित होती जा रही है. यह जगह चमचमाते पानी और हरी-भरी पहाड़ियों के साथ अपने आस-पास के खूबसूरत पहाड़ों का मजा लेते हुए एशिया की सबसे लंबी नदियों में से एक है. सिंधु नदी पर बहुत राफ्टिंग पॉइंट है.

यह भी पढ़ें: भारत में स्थित हैं ये शानदार वॉटरफॉल्स, नजारा देखकर होगा जन्नत का एहसास

3.हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में आप स्पीति नदी में राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. स्पीति नदी लगभग 180 किमी की दूरी में फैली है और इस दूरी को तय करने में 6 दिन तक का समय लगता है. स्पीति नदी की बड़ी लहरों को पार करने का एक अलग ही आनंद है. यहा चमचमाते पानी के ऊपर राफ्टिंग करने का एक्सपीरियंस शायद आप नहीं भूल पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Travelling tips: लंबी रेल यात्रा में बोर होने से बचना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये टिप्स

4.कुल्लू मनाली

अगर आप रिवर राफ्टिंग करने का प्लान बना रहे हैं. तो आपके लिए कुल्लू मनाली की ब्यास नदी बढ़िया ऑप्शन है. आप ऊबड़-खाबड़ चट्टानों के बीच पानी में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं. यहां राफ्टिंग के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. इस राफ्टिंग के समय आप यकीनन सब कुछ भूल जाना चाहेंगे.