भारत में घूमने के लिए एक से एक शानदार
झरने मौजूद हैं. जिनकी खूबसूरती के चर्चे न सिर्फ देश में बल्कि पूरे विश्व में
हैं. इन झरनों की सुंदरता सैलानियों का मंत्रमुग्ध कर देती है. देश विदेश से
सैलानी यहां घूमने आते हैं और जमकर इन झरनों का लुत्फ उठाते हैं. ऊंचाई से गिरने
वाले इन झरनों के पानी को दूर से देखो, तो वह दूध सा नजर आता है. यहां पर सैलानी
अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ जाकर अपना अच्छा समय व्यतीत करते हैं. यहां
पर फोटो खिंचवाना और मनपसंद चीजों को खाने का अलग ही मजा है. तो चलिए आपको बताते
हैं देश के पांच सबसे खूबसूरत झरनों के बारे में, जहां पर घूमने जाना हर किसी का
सपना होता है.

यह भी पढ़ें: भारत की इन 6 जगहों के नाम हैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, नजारा कर देगा मंत्रमुग्ध

टाइगर फॉल्स (Tiger Waterfall)

उत्तराखंड के चकराता में स्थित टाइगर
वाटरफॉल एक बहुत ही शानदार झरना है. इस झरने को पास से देखने का एक अलग ही मजा है
और इसमें नहाने के बाद, तो आप बिल्कुल फ्रेश-2 सा महसूस करते हैं. देहरादून से
चकराता की दूरी करीब 98 किलोमीटर है. जहां 312 फीट की ऊंचाई से गिरता हुए पानी का
दृश्य देखकर ऐसा लगता है कि बस यहीं रह जाएं.

यह भी पढ़ें: घूमने का कर रहे Plan! तो भारत के इन छोटे शहरों को करें लिस्ट में शामिल

बरेहीपानी जलप्रपात (Barehipani Waterfall)

बरेहीपानी जलप्रपात ओडिशा के मयूरभंज
जिले में स्थित है. दरअसल यह जलप्रपात भारत का दूसरा सबसे ऊंचा झरना कहा जाता है. इस
झरने के गिरते हुए पानी को पास से देखना बहुत अच्छा लगता है. इस झरने को देखने को
लिए बहुत दूर दूर से सैलानी यहां पर आते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: विदेशों की तरह दिखती हैं देश की ये 5 जगहें, नजारा कर देगा मंत्रमुग्ध

बिर्थी झरना (Birthi Waterfall)

उत्तराखंड में एक से बढ़कर एक शानदार
झरने मौजूद हैं. जिनमें से बिर्थी झरना का अलग ही अंदाज है. मनुस्यारी स्थित इस झरने
में ऊपर पहाड़ियों से आता हुआ पानी दूध की धार की तरह लगता है. यहां पर शानदार
फोटोग्राफी की जा सकती है. सूर्यस्त के समय इस झरने को देखना बहुत खूबसूरत एहसास
देता है.

यह भी पढ़ें: इस झील का पानी बदलता रहता है रंग, मिलते हैं भविष्य में होनी-अनहोनी के संकेत

कुंचिकल जलप्रपात (Kunchikal Waterfall)

कुंचिकल जलप्रपात का नजारा देखकर आपको
एक अलग ही दुनिया का एहसास होता है. यह वाटरफॉल कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित
है. आपको बता दें कि यह भारत का पहला और एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा झरना है. करीब 455 मीटर
की ऊंचाई से गिरने वाले इस खूबसूरत झरने को देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक आते
हैं.