अक्सर
लोग छुट्टियों में बाहर जाना पसंद करते हैं. लोग अपने बजट के हिसाब से ट्रिप प्लान
करते हैं. होटल (Hotel) की कीमतें अक्सर ऑफ सीजन में कम होती हैं, लेकिन ऑन सीजन में वही होटल की कीमते
काफी बढ़ जाती है. अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारत की कुछ ऐसी
जगहों के बारे में बताएंगे जहां ठहरने के लिए आपको पैसे नहीं खर्च करने होंगे और
आप अपनी पूरी ट्रिप का अच्छे से लुत्फ उठा सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं ऐसी
जगहों के बारे में जहां ठहरने के लिए आपको पैसे नहीं खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें: चमोली की एक ऐसी झील जहां मछलियां नहीं, कंकाल तैरते हैं, कारण कर देगा हैरान

ईशा
फाउंडेशन
ईशा फाउंडेशन का नाम तो आपने सुना ही होगा, यह कोयंबटूर से करीब 40 किमी की दूरी पर स्थित है. यह सद्गुरु
का धार्मिक केंद्र है और यहां शिव की एक बड़ी और सुंदर मूर्ति भी है. यह फाउंडेशन
योग, पर्यावरण और सामाजिक कार्य
के क्षेत्र में काम करता है. यहां आप सहयोग भी कर सकते हैं और मुफ्त में भी रह सकते
हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC ने पेश किया विशेष महालय पिंड दान का टूर पैकेज, जानिए पूरी डिटेल्स

मणिकरण
साहिब गुरुद्वारा
अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान कर रहे
हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारा जा सकते हैं. यह पार्वती नदी के पास स्थित है.
यहां आपको फ्री पार्किंग और खाने की सुविधा मिलेगी.

आनंदाश्रम(केरल)- अगर आप केरल जाना चाहते हैं
तो आपको आनंदाश्रम में ठहरने की सुविधा मिलेगी. यहां आपको फ्री में रहने के अलावा
दिन में तीन बार खाना भी दिया जाएगा, जो बहुत कम मसालों से बना होता है.

यह भी पढ़ें: IRCTC: प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाला सर्विस चार्ज खत्म, चाय-पानी हुआ सस्ता

गीता
भवन(ऋषिकेश)-
  यह भवन ऋषिकेश में गंगा नदी के किनारे स्थित है.
यहां आपको फ्री में रहने और खाने को मिलता है. इस भवन में करीब 1000 कमरें हैं और दूर-दूर से  लोग यहां ठहरने के लिए आते हैं. यहां आपको योग
और सत्संग सेशन भी मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Utsav Portal क्या है जिसमें राजस्थान को मिला है अव्वल स्थान

गोविंद
घाट गुरुद्वारा (उत्तराखंड) –
अगर आप उत्तराखंड घूमने गए हैं तो चमोली जिले में स्थित
गोविंद घाट गुरुद्वारा जरूर जाएं. यहां फ्री में रहने के अलावा आपको पहाड़ों की
खूबसूरती भी देखने को मिलती है.