आपने राजस्थान के भानगढ़ के बारे में कई बातें सुनी हाेंगी. इस जगह को भारत की सबसे ज्यादा भूतिया और डरावनी जगह माना जाता है. कुछ लोग तो इसे भूतों का गढ़ कहते हैं. कहते हैं यहां आने वाला व्यक्ति लौट कर नहीं जा पाता. यही वजह है कि पिछले कई सालों से लोग इस किले में घूमने से बचते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाराष्ट्र में भी ऐसी कई जगह हैं, जो भानगढ़ किले से भी ज्यादा डरावनी हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के कुछ खतरनाक Highways, जहां पलक झपकते ही चली जाती है जान!

पवन हंस क्वार्टर , मुंबई

पवन हंस क्वारर्टर मुंबई में सबसे डरावनी जगह है. कहते हैं यहां पर बुरी आत्माओं का वास है. कहानी के अनुसार, 1989 में सलमा नाम की एक लड़की ने इस जगह पर खुद को आग लगा ली और यहां पर उसकी मौत हो गई.

टॉवर ऑफ साइलेंस, मुंबई

टावर ऑफ साइलेंस, मुंबई में एक खौफनाक जगह है, जो आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है. इस जगह पर रूहानी ताकतों ने अपना डेरा जमा रखा है. पारसी समुदाय ने इस जगह को एक कब्रिस्तान के रूप में इस्तेमाल किया है. जहां मृतकों के शवों को गिद्धों को खाने के लिए छत पर फेंक दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में स्थित हैं ये शानदार वॉटरफॉल्स, नजारा देखकर होगा जन्नत का एहसास

शनिवार वाड़ा

मुंबई में शनिवार वाड़ा वह किला है, जिसकी पॉपुलैरिटी फिल्म “बाजीराव मस्तानी” के साथ कई गुना बढ़ गई है. रात में किले में संगीत और घुंघरुओं के साथ एक नाचती हुई लड़की नाचते हुए दिखती है.

यह भी पढ़ें: मच्छर और मक्खियों ने कर दिया है नाक में दम, तो ये ऐप्स करेंगे आपकी सुरक्षा

सिंहगढ़ किला, पुणे

पुणे में हैरान कर देने वाली भूतिया जगहों की लाइन काफी लंबी है. इनमें से एक है सिंहगढ़ किला. पुणे से लगभग 30 किमी दूर सिंहगढ़ किला आमतौर पर एक लवर पॉइंट और पुणे में वीकेंड बिताने के लिए जाना जाता है. चट्टान पर स्थित यह ऐतिहासिक स्मारक काफी डरावनी है. यहां रहने वाले लोगों के अनुसार युद्ध में मारे गए मराठा योद्धा की आत्मा यहां रात में भटकती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.