बरसात के मौसम में मच्छर और मक्खियों का आतंक
कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है. जिसके चलते लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना
पड़ता है. जहां दिन में मक्खियां आतंक मचाती हैं, तो रात में मच्छर भी सोना
दुश्वार कर देते हैं. इन दोनों ही चीजों के कारण अक्सर लोग कई खतरनाक बीमारी के
चपेट में भी आ जाते हैं. हालांकि, मार्केट में आज बहुत से ऐसे विकल्प मौजूद हैं,
जिनकी मदद से इन चीजों से छुटकारा पाया जा सकता है.

लेकिन इन चीजों का इस्तेमाल
जितना अच्छा है उतना ही सेहत के लिए खतरनाक भी है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स
के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप मक्खी और मच्छरों से निजात पा सकते
हैं.

यह भी पढे़ें: मक्खियों ने कर रखा है नाक में दम, इन तरीकों को अपनाने से रहेंगी घर से दूर

मच्छर/मक्खियों
से निजात दिलाने में उपयोगी ऐप्स

आज के समय में Google Play Store पर कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं, जो मच्छर और
मक्खियों को भगाने में काफी कारगर हैं. इस लिस्ट में Mosquito Killer, Mosquito Sound, Frequency
Generator जैसे कई ऐप्स शामिल हैं. आपको बता दें कि इन ऐप्स को लाखों से ज्यादा यूजर्स ने
डाउनलोड किया है. दरअसल, ये ऐप्स एक विशिष्ट तरीके की फ्रीक्वेंसी साउंड उत्पन्न
करते हैं. जिनको सुनने के बाद मच्छर और मक्खी वहां से भाग जाते हैं. हालांकि यह आवाज़
इतनी कम होती है कि हम लोगों का सुन पाना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन डेवलपर्स
का दावा है कि यह मच्छरों तक पहुंच कर उन्हें भगाने में बहुत ही कारगर है.

यह भी पढे़ें: अगर आप भी हैं मक्खियों के भिनभिनाहट से परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

ऐप्स को मिलने वाली रेटिंग

हालांकि इन ऐप्स को मिलने वाली रेटिंग पर अगर
आप नजर डालें तो वह कुछ खास नहीं है. इन ऐप्स को यूज़ करने वाले लोगों ने बहुत ही
कम रेटिंग की है. जिससे इन ऐप्स की विश्वनीयता का साफ पता चलता है. लेकिन वहीं कुछ
लोग इन ऐप्स को कारगर बता रहे हैं, तो ऐसे में आप इन ऐप्स को स्वयं डाउनलोड कर के ट्राई
कर सकते हैं. हो सकता है कि यह आपके मामले में कारगर साबित हो.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.