आज के दौर में लोग अपने आप को इतना व्यस्त रखते
हैं कि उन्हें यहीं नहीं पता की वह स्वस्थ हैं या अस्वस्थ. लोग जब तक खा पी रहे
हैं, आराम से घूम रहे हैं तब तक वह अपने को फिट ही मानते हैं. चलिए बाहर से आप फिट
दिख सकते हैं,
लेकिन अंदरूनी रूप से फिट होने का क्या? वह भी तो आपको अंदर से कमजोर करता है. आज के समय में अंदर से लोग
काफी कमजोर होते जा रहे हैं. जी हां जिसके चलते भविष्य में उन लोगों की बच्चा पैदा
करने की क्षमता प्रभावित होती है.

यह भी पढ़ें:भारत में कितनी प्रतिशत महिलाएं एक से ज्यादा पुरुषों के साथ बनाती हैं शारीरिक संबंध? जानें

माना जा रहा है कि पिछले कुछ समय में पुरुषों के
शुक्राणुओं की संख्या और क्वालिटी दोनों में कमी आई है. वहीं एक्सपर्ट्स का मानना
है कि दिन पर दिन ऐसे केस बढ़ते ही जा रहे हैं जिनमें गर्भधारण नहीं हो पाता है.
ऐसे कई मामलों में पाया गया है कि ऐसा मेल इंफर्टेलिटी के कारण होता है. दरअसल आज
के दौर में पुरुष मोटापा, पर्याप्त नींद की कमी, स्ट्रेस,
लेपटॉप
और मोबाइल रेडिएशन, स्मोकिंग, शराब आदि के
चपेट में आ जाते हैं. जिसके चलते उनकी फर्टिलिटी दर प्रभावित हो जाती है. जिसके
चलते उन्हें तमाम तरीके की समस्याएँ फेस करनी पड़ती हैं. चलिए हम आज आपको  बताने वाले हैं कि आप किन तरीकों को अपनाकर
फर्टिलिटी रेट में सुधार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:कितने फीसदी भारतीय मर्द शादी से पहले सेक्स कर लेते हैं? आंकड़े चौंकाने वाले

दिनचर्या  (Daily Routine)

विशेषज्ञों की मानें तो आपकी दिनचर्या बहुत
बड़ा फैक्टर है. इसके खराब होने से आपके शुक्राणु की क्वालिटी, मात्रा और स्टेमिना में कमी देखने को
मिलती है. जिससे ओवरऑल फर्टिलिटी बुरी तरह से प्रभावित हो जाती है. तो इसमें सुधार
करने के लिए आपको अपनी दिनचर्या बिल्कुल फिट रखनी होगी.

यह भी पढ़ें:ऐसे खायेंगे तो शरीर में जादू की तरह काम करेगा मुनक्का और शहद का मिश्रण, जानें तरीका

मानसिक तनाव (Mental Stress):

अगर हम बहुत ज्यादा ही मानसिक तनाव में होते
हैं तो ऐसे केस में टेस्टोस्टेरोन में असंतुलन की स्थिति पैदा हो जाती है. जिसके
चलते हार्मोनल बदलाव के कारण पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर बुरा असर पड़ता है.
इसलिए हमें कोशिश भर में मानसिक तनाव लेने से बचना चाहिए. इसके लिए आप मेडिटेशन का
भी सहारा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें:शादीशुदा मर्द रोज इस समय खाएं अनार, मिलेगी मजबूती, जानें सेवन का सही तरीका

धूम्रपान और मदिरा सेवन (Smoking and Drinking):

तंबाकू का किसी प्रकार का भी सेवन हमारी प्रजनन
क्षमता पर सीधा वार करता है और उसी बुरी तरह से हानि पहुंचाता है. इसके सेवन से वीर्य
की गुणवत्ता कम होने लगती है और शुक्राणु के डीएनए को भी नुकसान होता है. वहीं
मदिरा का सेवन करने से टेस्टोस्टेरोन लेवल कम होने लगता है, जिसके कारण आप इरेक्टाइल
डिसफंक्शन और स्पर्म प्रोडक्शन की कमी जैसी समस्या की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए इनसे बचकर रहें.

यह भी पढ़ें:पुरुषों में नजर आएं ये 2 लक्षण, तो समझ लीजिए नसों में जमा फैट है खतरनाक

शरीर का भारी होना (Over Weight)

मोटापे को तो वैसे भी हर समस्या का जिम्मेदार
माना जाता है. क्योंकि मोटापे की वजह से आपके शरीर की फंक्शनल स्पीड में कमी आ
जाती है, जिसके चलते शुक्राणुओं की संख्या से लेकर गुणवत्ता दोनों में ही कमी
देखने को मिलने लगती है और आपकी प्रजनन क्षमता भी कमजोर हो जाती है. इसलिए इससे
बचने के लिए आपको अपने शारीरिक भार को बिल्कुल फिट रखना होगा. और उसके लिए आपको
अपनी डाइट से लेकर दिनचर्या तक को बिल्कुल दुरुस्त रखना होगा.

यह भी पढ़ें:अंडे खाने से पुरुषों को मिलते हैं कई जबरदस्त फायदे, तुरंत शुरू करें सेवन

(नोट: ये
जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर
न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)