जब व्यक्ति के धमनियों (Arteries) में मोम जैसी लिसलिसी वसा यानि फैट जमने लगती है, तो हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ जाती है. हालांकि, कोलेस्ट्रॉल जब नसों में जमता है तो उसके प्रारंभिक संकेत कभी नहीं दिखते, लेकिन कुछ लक्षणों से आप पहचान सकते हैं. इसके बड़े लक्षण तभी नजर आते हैं, जब कोलेस्ट्रॉल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और उससे नसों में दिक्कत शुरू हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Summer Fruits: फायदा ही नहीं नुकसान भी करता है लीची, जानें 4 बड़े नुकसान

खून प्रवाह में होती है दिक्कतें

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से नसों में खून का प्रवाह प्रभावित होने लगता है. धमनियां सकरी हो जाती हैं और तब शरीर के अन्य अंगों में ब्लड आसानी से नहीं पहुंच पाता है. बता दें कि हार्ट पर भी ब्लड पंप करने का प्रेशर बढ़ जाता है. लेकिन अक्सर पुरुषों में कुछ मुख्य लक्षण दिखते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं पुरुषों में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर क्या संकेत दिखते हैं. बोस्टन मेडिकल ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार बैड कोलेस्ट्रॉल के ये दो लक्षण बेहद गंभीर होते हैं. जैसी ही आप इन दो लक्षणों को देखें, आपको डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज करवाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Men Health: भूलकर भी पुरुष ना करें ये गलतियां, होते हैं बड़े नुकसान

नपुंसकता है पहला लक्षण

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई होता है, तो पुरुषों में नपुंसकता संकेत दिखते हैं. रक्त का प्रवाह जननांगों तक पहुंच नहीं पाता और इस कारण तनाव की कमी रहती है. मानसिक इच्छा भी कम होने लगती हैं, क्योंकि ब्लड फ्लो कम हो जाता है. वहीं, तनाव, चिंता भी बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: पानी पीते समय भूलकर भी न करें ये 5 बड़ी गलतियां, बिगड़ सकती है सेहत

स्किन का पीला पड़ना है दूसरा लक्षण

कॉलेस्ट्रॉल बढ़ने से नसों में ब्लॉकेज ज्यादा होती है, इसलिए ब्लड सर्कुलेनश प्रभावित होता है. बता दें कि स्किन पीली पड़ने लगती है. ये समस्या पुरुषों और महिलाओं दोनों में दिख सकती है. जब आपको स्किन पीली होती नजर आने लगे, तो तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, यहां जानें इसका इलाज, लक्षण और बचाव के तरीके

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)