देश में आज के समय में भी सेक्स (Sex) पर बात करने से लोग बचते हैं. इसी शर्म र्और झिझक की वजह से कई बार लोगों को खतरनाक बीमारियां हो जाती है. नेशनल फैमिली हेल्थ (National Family Health) के पांचवें सर्वे में भारत के लोगों में एचआईवी (HIV) जैसी जानलेवा बीमारियों के खतरे को समझने के लिए उनकी सेक्स लाइफ से संबधित कई सवाल पूछे गए.  इस सर्वे में पहली बार सेक्स की उम्र, सेक्सुअल पार्टनर्स की संख्या और सेक्स के लिए भुगताने करने जैसी बातें भी शामिल थीं.

यह भी पढ़ें: कितने फीसदी भारतीय मर्द शादी से पहले सेक्स कर लेते हैं? आंकड़े चौंकाने वाले

नेशनल फैमिली हेल्थ की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक से अधिक सेक्सुअल पार्टनर (Sexual Partner), पति-पत्नी या घर में रह रहे पार्टनर के अलावा दूसरों के साथ शारीरिक संबंध बनाने से एचआईवी की बीमारी से संक्रमित होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है.

भारतीयों के कितने सेक्सुअल पार्टनर्स?

नेशनल फैमिली हेल्थ के पांचवें सर्वे में 15 से 49 साल के पुरुषों और महिला से पिछले 12 महीने की सेक्स लाइफ को लेकर सवाल पूछे गए. इस सर्वे में 1 प्रतिशत से कम महिलाओं (0.3 प्रतिशत) और एक प्रतिशत पुरुषों ने एक से अधिक लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात को स्वीकार किया है. एक प्रतिशत से कम महिलाओं (0.5 प्रतिशत ) और 4 प्रतिशत पुरुषों ने बताया कि उन्होंने पति-पत्नी या घर में रह रहे शख्स के अलावा किसी दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाए.

यह भी पढ़ें: शादी के पहले कितने लड़के-लड़कियां बनाते हैं संबंध? जानें सरकारी रिपोर्ट

घर से बाहर निकलने पर पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक सेक्स करती है.

घर से एक महीने या उससे अधिक समय के लिए बाहर रहने पर भी लोगों के एक से अधिक सेक्सुअल पार्टनर होने की संभावना बढ़ जाती है. इसी तरह अमीर भारतीयों और शिक्षित में भी ये चलन बहुत देखने को मिला है.

कितने दिनों के अंतराल पर सेक्स करते हैं भारतीय

नेशनल फैमिली हेल्थ के सर्वे में देखा गया कि पुरुष और महिला औसतन सात दिन के अंतराल पर सेक्स करते हैं. अधिक उम्र की महिलाओं में यौन संबंध बनाने का गैप बढ़ जाता है. जैसे 45 वर्ष की उम्र में महिलाओं में सेक्स करने का गैप 7 दिन से बढ़कर 20 से 21 दिन तक हो जाते हैं. लेकिन पुरुषों में इसके ठीक उलट ट्रेंड देखने को मिला. 20 वर्ष की उम्र में 16 दिनों पर सेक्स करने की अवधि 45 की उम्र में घटकर 8 दिनों पर आ जाती है. सर्वे में ये देखा गया है कि अधिक समय से शादीशुदा पुरुष और महिला अनमैरिड लोगों की तुलना में कम सेक्स करते हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या गर्मियों में पपीते का सेवन करना चाहिए? जान लें कहीं पछताना न पड़ जाए

घर से बाहर रहने का असर

सेक्स से जुड़े ये सभी आंकड़े तब बदल जाते है, जब लोग घर से बाहर रहते हैं. घर से बाहर निकलने पर पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक सेक्स करती है, जब महिलाएं एक महीने या उससे ज्यादा समय तक घर से दूर रहती हैं. तो उनके सेक्सुअल पार्टनर्स की संख्या 1.7 के औसत के मुकाबले 2.3 तक बढ़ जाती है.(पुरुषों के लिए, ये 2.1 ही  रहती है). 56 प्रतिशत लड़कियों का कहना है कि घर से बाहर रहने पर वो सेक्स करती हैं. घर से दूर रहने पर केवल 32 प्रतिशत पुरुष ही शारीरिक संबंध बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: Monkeypox क्या है? दुनिया के कई देशों में मचा रहा तबाही

सेक्स को लेकर अलग-अलग अनुभव

पुरुषों और महिलाओं दोनों में सेक्स को लेकर ये अनुभव अलग-अलग होते हैं. घर से दूर रहने पर महिलाएं सेक्स को लेकर अधिक प्रयोग करती है. सबसे ज्यादा संभावना इस बात की होती है कि वो दो या दो से ज्यादा पार्टनर के साथ संबंध बनाएं या फिर घर से बाहर पति के अलावा किसी और से संबंध बनाए. लेकिन बहुत कम ऐसी महिलाएं होती हैं, जो पैसे देकर सेक्स का मजा लेती हैं जबकि अधिकतर पुरुष ये काम करते हैं. पैसे देकर सेक्स करने का ये आंकड़ा महिलाओं में 3 प्रतिशत जबकि पुरुषों में 53 प्रतिशत है.

महिलाओं क्यों जल्दी हो जाती हैं सेक्सुअली एक्टिव

सर्वे में ये देखने को मिला है कि पुरुषो की तुलना में महिलाएं सेक्सुअली एक्टिव जल्दी हो जाती हैं. महिलाओं का सेक्सुअली एक्टिव होना कई बातों पर निर्भर करता है. नेशनल फैमिली हेल्थ के आंकड़ों के मुताबिक, 15 साल की उम्र तक लड़कों की तुलना में लड़कियों में सेक्स का अनुभव कर लेने की आशंका अधिक होती है.

यह भी पढ़ें: खून और आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनाएं सौंफ-मिश्री की जोड़ी

सर्वे के मुताबिक 25 से 49 वर्ष की महिलाओं से ये पूछा गया कि उन्होंने पहली बार शारीरिक संबध कब बनाए. तो 0.3 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि 15 साल की उम्र तक वो एक बार संबंध बना चुकी थी. इस उम्र में सेक्स करने वाले पुरुषों का आंकड़ा 0.8 प्रतिशत था. भारत में सहमति से शारीरिक संबध बनाने की उम्र 18 साल है. लेकिन इससे कम उम्र की 6 प्रतिशत महिलाओं ने बताया कि वो पहले ही सेक्स कर चुकी हैं. वहीं, 18 साल से कम उम्र के 4.3 प्रतिशत लड़कों ने कबूला की वो सेक्स कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए पिएं ये 4 चमत्कारी ड्रिंक्स, जल्द दिखेगा असर

इसकी वजह ये है कि सेक्स से जुड़े फैसलों में भी पुरुषों की ही मर्जी अधिक चलती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई महिलाएं यौन उत्पीड़न का भी शिकार होती हैं. सर्वे के महिलाओं के पहली बार सेक्स का अनुभव उनके स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उनके सामाजिक तबके पर भी निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें: रात में भूलकर भी न खाएं ये 6 फल, वरना काटने पड़ सकते है अस्पताल के चक्कर