Skin Care: सुंदर दिखने के लिए आजकल लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल में लेते हैं. ऐसा जरूरी नहीं है कि यह सभी प्रोडक्ट्स आपके चेहरे पर निखार ला ही देंगे क्योंकि बहुत प्रोडक्ट्स में जिस केमिकल का इस्तेमाल होता है वह आपके चेहरे की चमक को छीन सकता है. इसलिए सोच समझकर ही प्रोडक्ट का चयन करें. कई लोग ऐसे भी हैं जो प्राकृतिक चीजों को अपना ना पसंद करते हैं. हमारे यहां ऐसी बहुत सी चीजें मौजूद है जिनके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को चमका सकते हैं और उनसे आपको कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता.

यह भी पढ़ें: Skin Care: क्या आपकी त्वचा रूखी-सूखी है? घबराएं नहीं, बस अपनाएं ये 10 उपाय

इंसान के चेहरे की चमक प्रदूषण और तनाव की वजह से भी चली जाती है. आपको अपनी त्वचा की नियमित रूप से देखभाल करनी चाहिए. अगर आप किसी प्राकृतिक तरीके की तलाश में है तो यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. अपने इस लेख में हम आपको एक ऐसा फेस पैक बनाना सिखाएंगे जिसकी सहायता से आप अपनी सभी स्किन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दालचीनी लगाएंगे तो चांद जैसा चमकेगा आपका चेहरा, जानें किस तरह से लगाना है

फेस पैक बनाने की सामग्री और लगाने का तरीका

आवश्यक सामग्री:-

1. 1 टीस्पून चावल का आटा

2. 1 टीस्पून चंदन पाउडर

3. दूध

यह भी पढ़ें: ग्लोइंग त्वचा के लिए हल्दी में डालें ये 2 चीजें, जाने सामग्री और विधि

ऊपर दी गई सामग्री को सबसे पहले आपको एक बाउल में डालना है और इन सभी को मिक्स करना है. इसके बाद आप ब्रश की सहायता से चेहरे और गर्दन पर इसको लगा लें. करीब 10 से 15 मिनट तक फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर धो लें. अगर आप बेहतर नतीजे चाहते हैं तो हफ्ते में कम से कम एक बार इस फेस पैक को इस्तेमाल में जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Skin Care: स्किन को स्वस्थ रखने के लिए लगाएं चुकंदर से बना फेसपैक, जानें कैसे बनेगा?

फेस पैक कैसे करता है काम?

चंदन पाउडर

चंदन में मौजूद नेचुरल ऑयल सनटैन को हटाने में सहायक है. इसके अलावा इसमें एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो एक्ने और सनबर्न के कारण त्वचा में होने वाली जलन को कम करने में कारगर हैं. वहीं चंदन में मौजूद प्रोटीन हमारी त्वचा को मुलायम रखने का काम करता है.

यह भी पढ़ें: Skin Care: अगर चेहरे पर आ गई हैं झुर्रियां तो अपनाएं ये 3 उपाय, दिखेंगे उम्र से कम

दूध

आपकी जानकारी के लिए बता दें कच्चे दूध में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन बी 6, विटामिन बी 12, बायोटीन, कैल्शियम, प्रोटीन जैसे अहम तत्व मौजूद होते हैं जो हमारी त्वचा को हेल्थी रखने में सहायता करते हैं. इसके साथ ही यह हमारी बेजान स्किन को सही करने में भी कारगर हैं.

चावल का आटा

चावल के आटे में अल्लांटोइन और फेरूलिक एसिड पाए जाते हैं. यह सूरज की किरणों से त्वचा की रक्षा करने में कारगर है. चावल के आटे को चेहरे पर लगाने से दाग धब्बों, झुर्रियों, कील-मुहांसों से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है और इसी के साथ बेहतरीन निखार भी मिलता है.

(नोट: इस लेख में दी गई जानकारी को सूचना के रूप में ही लें, इन बातों पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें.)

यह भी पढ़ें: रात के समय अपने चेहरे का रखें खास ख्याल, फॉलो करें ये टिप्स