आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा सुंदर और बेदाग दिखे. अपनी त्वचा की रौनक के लिए इंसान बहुत मेहनत करता है. महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल में लाता है. बता दें कि ज्यादातर प्रोडक्ट्स में अधिक मात्रा में केमिकल पाया जाता है जो सिर्फ कुछ पल की ही खूबसूरती प्रदान करता है और कई बार ऐसा होता है कि चेहरे की नेचुरल चमक भी वह अपने साथ ले जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा हमेशा खिला रहे, सुंदर रहे तो आप केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाए घरेलू उपायों को बढ़ावा दें. उनसे सुंदरता आने में समय लगेगा परंतु उनसे आपके चेहरे पर नेचुरल निखार आएगी.

यह भी पढ़ेंः Skin Care: स्किन को स्वस्थ रखने के लिए लगाएं चुकंदर से बना फेसपैक, जानें कैसे बनेगा?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा बेदाग और निखरी हुई रहे तो उसके लिए आप एंटी एजिंग फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फेसपैक के माध्यम से आपको स्मूथ स्किन प्राप्त होगी और साथ ही इरिटेटिड स्किन के साथ पिगमेंटेशन से छुटकारा भी मिलेगा.

एंटी एजिंग फेसपैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री और चेहरे पर ऐसे करें इस्तेमाल

1. आधा टीस्पून हल्दी

2. 1 टीस्पून शहद

3. थोड़ा सा दूध

ऊपर दी गई चीजों को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिक्स कर ले. इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दे. इसके बाद आप नॉर्मल पानी से अपने चेहरे और गर्दन को धो लें.

यह भी पढ़ेंः Skin Care: अगर चेहरे पर आ गई हैं झुर्रियां तो अपनाएं ये 3 उपाय, दिखेंगे उम्र से कम

कैसे काम करता है यह फेसपैक?

हल्दी: हल्दी औषधीय गुणों से भरी हुई होती है. यह हमारी त्वचा के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. इसमें बहुत सारे एंटी प्रॉपर्टीज मौजूद होते हैं जो हमारी त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. हल्दी का इस्तेमाल करके आप पिंपल, झाइयां, झुर्रियां, चैन, स्ट्रेच मार्क्स, ऑयली स्किन से छुटकारा आसानी से पा सकते हैं और इसी के साथ आपकी त्वचा में भी निखार आएगा.

शहद: आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो देने के लिए शहद बहुत ही अहम भूमिका निभाएगा. इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी जैसे गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन के पीएच लेवल को सही रखने के साथ-साथ कील-मुहांसों से भी छुटकारा दिलाता है. शहद स्किन को मॉश्चराइज करने में भी काफी कारगर साबित होता है.

यह भी पढ़ेंः इन 5 तरह के नाखूनों की बनावट बताती है आपकी सेहत, जानें कैसे

दूध: कच्चे दूध में विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन बी 6, विटामिन बी 12, बायोटीन, कैल्शियम, प्रोटीन जैसे महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को स्वस्थ रखने में काफी सहायता करते हैं. इसके अलावा दूध डेड स्किन को निकालने के साथ बेजान स्किन को भी सही करने में भी काफी कारगर साबित होता है.

(नोट: इस लेख में दी गई जानकारी को सूचना के रूप में ही ले, इन बातों पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.)

यह भी पढ़ेंः Skin Care: त्वचा का रंग साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय