महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए कई-कई घंटे ब्यूटी पार्लर में बिताती है. महंगी-महंगी क्रीम का इस्तेमाल करती है. इसके अलावा बहुत सी महिलाएं तो डर्मेटोलॉजिस्ट से इलाज करवाने से भी गुरेज नहीं करती. आपकी जानकारी के लिए बता दें अधिक मात्रा में क्रीम या किसी अन्य केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से चेहरे की सारी चमक जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः ग्लोइंग त्वचा के लिए हल्दी में डालें ये 2 चीजें, जाने सामग्री और विधि

आपकी चेहरे की चमक तुरंत नहीं जाएगी लेकिन धीरे-धीरे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपका चेहरा खराब होने लग गया है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप किचन में मौजूद कुछ चीजों से अपने चेहरे की रक्षा कैसे कर सकते हैं और बता दें कि इन चीजों से त्वचा संबंधी समस्या से आप जल्द ही छुटकारा पा सकते हैं.

स्वामी रामदेव के मुताबिक आपके किचन में मौजूद दालचीनी और चक्रफूल सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इनके इस्तेमाल से आप पिंपल, ड्राई स्किन, झाईयां, झुर्रियां जैसी तमाम त्वचा संबंधी समस्याओं से जल्दी ही छुटकारा पा सकते है. जानिए कैसे इनको आप इस्तेमाल में ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Skin Care: स्किन को स्वस्थ रखने के लिए लगाएं चुकंदर से बना फेसपैक, जानें कैसे बनेगा?

घर पर कैसे बनाएं एंटी एजिंग वॉटर?

घर पर एंटी एजिंग वॉटर बनाना बहुत ही आसान है. सबसे पहले आपको सामग्री इकट्ठा करनी होगी. सामग्री के रूप में आपको 3 चक्रफूल और 1 इंच दालचीनी लेनी होगी. इसके बाद आप 500 मिलीलीटर पानी में चक्रफूल और दालचीनी को डालकर धीमी आंच पर उबाल लें. पानी उबालने के बाद आपको उसे रात भर रखना होगा. सुबह होने के पश्चात उस पानी को एक बोतल में भर लें. फिर आप रोजाना सोने से पहले उसे अपने चेहरे पर लगाएं. ऐसा रोजाना करने से आपको धीरे-धीरे फर्क महसूस होने लगेगा.

यह भी पढ़ेंः Skin Care: अगर चेहरे पर आ गई हैं झुर्रियां तो अपनाएं ये 3 उपाय, दिखेंगे उम्र से कम

कैसे काम करता है एंटी एजिंग वाॅटर?

दालचीनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दालचीनी में एंटी बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो हमारे चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने में काफी कारगर माने जाते हैं. यह हमारे चेहरे की डेड सेल्स को हटा देते हैं और चेहरे को चमक प्रदान करते हैं. इससे आपकी त्वचा खिली-खिली रहने लगेगी.

यह भी पढ़ेंः Skin Care: त्वचा का रंग साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

चक्रफूल

चक्रफूल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. यह हमारी त्वचा संबंधी बीमारियों से रक्षा करते हैं. इसके अलावा चक्रफूल हमारे चेहरे से रिंकल्स को दूर करने में काफी सहायता करते हैं. बता दें चक्रफूल रोम छिद्रों को भी टाइट करने में कारगर है और उनमें मौजूद गंदगी को भी यह बाहर निकाल देता है.

(नोट: इस लेख में दी गई जानकारी को सूचना के रूप में ही ले, इन बातों पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.)

यह भी पढ़ेंः इन 5 तरह के नाखूनों की बनावट बताती है आपकी सेहत, जानें कैसे