पान के पत्ते प्राचीन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के रूप में प्रसिद्ध हैं. पान का पौधा एक बेल की तरह उगता है और ये भारत समेत आसपास के कई देशों में पाया जाता है. इसके अंदर मौजूद अनगिनत स्वास्थ्यवर्धक गुणों को देखते हुए दुनियाभर में इसकी मांग बढ़ी है और आजकल इसे एक फसल के रूप में उगाया जाता है. पान के पत्तों का इस्तेमाल घर पर अनेक समस्याओं का इलाज करने के लिए भी किया जाता है और साथ ही कई भारतीय व्यंजनों में भी इसे डाला जाता है. आज के समय में आप मार्केट से पान के ताजे पत्ते और उनसे बने उत्पाद आसानी से खरीद सकते हैं. बता दें कि गर्मियों के मौसम में पान के पत्ते खाना व्यक्ति के लिए बहुत फायदेमंद रहता है.

यह भी पढ़ें: प्रोटीन से भरपूर ये 3 सूप वजन घटाने में करेंगे मदद, डाइट में करें शामिल

पान के पत्ते से मिलने वाले फायदे

1. यौन क्षमता को बढ़ाने में मददगार है पान के पत्ते

आयुर्वेद के मुताबिक, पान के पत्ते पुरुषों की यौन क्षमता को बढ़ाने में बहुत सहायक साबित हो सकते हैं. कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि रोजाना एक पान का पत्ता खाने से टेस्टोस्टेरोन की कमी नहीं होती है और जननांगों में रक्त प्रवाह में भी सुधार होता है.

2. कब्ज को दूर करने में पान बहुत सहायक

पान के पत्तों में खास प्रकार के पाचक गुण पाए जाते हैं. ये गुण पेट में जाते ही पाचन क्रिया को तेज करने का काम करते हैं. पाचन क्रिया का ठीक से काम करना जरूरी होता है. अगर पाचन क्रिया स्वस्थ रहेगी तो खाना आसानी से पच जाएगा और कब्ज जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: बादाम खाने के फायदे तो बहुत हैं, लेकिन गर्मी में इसके सेवन के बड़े नुकसान

3. पान के पत्तों से करें त्वचा संबंधी समस्याओं का इलाज

कई आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के मुताबिक, पान के पत्तों में त्वचा को जल्दी ठीक करने वाले गुण पाए जाते हैं. अगर किसी व्यक्ति की त्वचा में किसी प्रकार का घाव हो गया है तो उसका इलाज करने के लिए पान के पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

4. मुंह की दुर्गंध को दूर करने में पान के पत्ते मददगार

पान के पत्तों में कई एंटी-माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं. ये मुंह में बदबू पैदा करने वाले रोगाणुओं को नष्ट करने का काम करते हैं. साथ ही पान के पत्तों से मुंह में प्लाक, कैविटी और सड़न जैसी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है.

बता दें कि पान के पत्तों से प्राप्त होने वाले उपरोक्त लाभ आमतौर पर प्राचीन चिकित्सा प्रणालियों पर आधारित हैं और इनपर किए गए किसी अध्ययन की पुष्टि नहीं है.

यह भी पढ़ें: पैर में दिखने लगे ऐसे बदलाव, तो इस गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत

पान के पत्ते से होने वाले नुकसान (Side effects of Betel leaf)

पान के पत्तों में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जिनकी लत लग सकती है. साथ ही पान के पत्तों का सेवन करने से कुछ लोगों के मस्तिष्क पर असर होने लगता है.

पान के पत्तों का सेवन करने से आमतौर पर निम्न समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं –

1. पेट में दर्द

2. खट्टी डकार

3. मतली और उल्टी

4. दस्त लगना

5. एलर्जी

यह भी पढ़ें: जल्दी और अच्छी नींद पाना है बहुत आसान, बस अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

पान के पत्तों का उपयोग निम्न तरीके से किया जा सकता है –

1. आप इसे कच्चा चबाकर खा सकते हैं

2. काढ़ा बनाकर

3. सब्जी या सलाद में मिलाकर

4. पत्ते को पीसकर त्वचा पर लगाया जा सकता है

5. पान के पत्ते को रातभर पानी में भिगोकर सुबह पानी पिया जा सकता है

हालांकि, आप अपने शारीरिक स्वास्थ्य के अनुसार किस प्रकार और कितनी मात्रा में पान के पत्ते का सेवन करना है इस बारे में अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: कान पकने पर फर्स्ट एड में अपनाएं ये 5 घरेलू उपचार, कम होगा इंफेक्शन का खतरा