कान पकना एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें कान से काफी ज्यादा डिस्चार्ज होता है. अमूमन यह समस्या संक्रमण के कारण होता है जब कान में पस या फिर खून निकलने लगता है तो इसे सामान्य भाषा में कान पकना कहते हैं. यह समस्या बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण के कारण होता है और कान के ऊपरी हिस्से से पस निकलने की समस्या कान में चोट लगने से, कान जहां छिदा हुआ है तो वहां संक्रमण फैल जाता है. इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्दन के दर्द से तुरंत छुटकारा दिलाएंगे ये 5 उपाय, जानें यहां

कान पकने पर क्या घरेलू उपचार करें?

घर के बड़े-बुजुर्ग अक्सर कान पकने पर अलग-अलग तरह के नुस्खे बताते हैं. उन उपायों को अगर आप सच में अपनाते हैं तो ये आपके लिए बहुत लाभदायक होते हैं.

ओस की बूंद: जहां पर पक गया है अगर वहां से पस निकल रहा है तो वहां ओस की कुछ बूंद डाल सकते हैं. ऐसा अगर आप हर दिन करते हैं या प्रभावित जगहों पर ओस की बूंदे डालते हैं तो ये समस्या दूर हो जाएगी. शायद आप में से कई लोग इस नुस्खे को अपना भी चुके होंगे और अगर नहीं तो इसे करें. लेकिन अगर समस्या ज्यादा है तो डॉक्टर से जरूर दिखाएं.

एप्पल साइडर विनेगर: यह कान के संक्रमण का इलाज करने में मदद करता है क्योंकि इसमें एसिटिक एसिड पाया जाता है जो एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसका उपयोग करने के लिए गर्म पानी और एप्पल साइडर विनेगर को मिलाकर ड्रॉप डालें.

यह भी पढ़ें: सीने में बाईं तरफ दर्द के हैं कई कारण, नज़रअंदाज बिल्कुल नहीं करें

तेल पकाकर डालें: अगर आपका कान पक गया है तो प्रभावित जगहों पर सरसों के तेल को गर्म करके कुछ बूंदे वहां डालें. इससे आपके कान के दर्द में आराम मिलेगा और साथ ही पस निकलने की परेशानी को कम करता है.

लहसुन का तेल: संक्रमण के कारण अगर कान पक गया है तो लहसुन में ऑलिव ऑयल मिलाकर पकाएं और प्रभावित हिस्से पर लगाएं. इससे आपके कान में आराम का अनुभव होगा.

अदरक का उपयोग: यह एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो कान में आने वाले पस की समस्या को दूर करता है. अदरक के रस को कान में डालें और कुछ दिनों तक ऐसा ही करें.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें

यह भी पढ़ें: फटी एड़ियां दे रही हैं तकलीफ, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम