सीने में दर्द (Chest Pain) के कई कारण होते हैं, जैसे कि- मांसपेशियों में दर्द, हड्डी में दर्द, एसिड-रिफ्लक्स, एनजाइना, दिल का दौरा. इनमें से कुछ समस्याएं मामूली हैं तो कुछ गंभीर लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि ज़्यादातर मरीजों को सीने में उठने वाले दर्द का कारण पता ही नहीं चलता. कुछ दर्द ऐसे होते हैं जो सीने में सुई की तरह चुभते हैं तो कुछ मंद-मंद होते हैं. ऐसे में इन्हें नज़रंदाज़ करना गलत है.

लेकिन सीने के बाईं (Left) तरफ दर्द होना सिर्फ हार्ट अटैक (Heart Attack) का लक्षण नहीं होता है, कई ऐसे अन्य कारण भी जिनकी वजह से छाती में बाईं तरफ दर्द हो सकता है.

यह भी पढ़ें: शरीर में आयरन की कमी से थकान और कमजोरी हो सकती है महसूस, जानिए इसके लक्षण

बाएं छाती में दर्द के कारण

एनजाइना

एनजाइना अपने आप में कोई बीमारी नहीं है, लेकिन यह आमतौर पर हृदय की समस्या जैसे कोरोनरी हृदय रोग का लक्षण है. एनजाइना में सीने में दर्द, बेचैनी जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि इस दौरान हृदय की मांसपेशियों को रक्त से पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही होती है. इसके साथ ही आपको बाहों, कंधों, गर्दन, पीठ या जबड़े में भी परेशानी हो सकती है.

हार्ट अटैक

सीने में बाईं तरफ दर्द की एक सबसे बड़ी वजह हार्ट अटैक भी है. दिल से जुड़ी रक्त धमनियां जब अवरूद्ध हो जाती हैं तो ह्दय तक रक्त प्रवाह बाधित हो जाता है. जिससे व्यक्ति को सीने में दर्द व हार्ट अटैक होता है. इसके अलावा चक्कर आना, पेट दर्द, उल्टी आना, सांस लेने में कठिनाई भी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हृदय को मजबूत बनाना चाहते हैं? तो आज ही आहार में शामिल कर लें ये 5 चीजें

फेफड़े की बीमारी

फेफड़े में किसी तरह की समस्या होने पर भी व्यक्ति सीने में दर्द की शिकायत होती है. फेफड़े से संबंधित बीमारी होने पर व्यक्ति को सीने में दर्द के साथ−साथ सांस लेने और खांसने में भी दर्द की शिकायत होती है. तीव्र खांसी, बलगम या खून खांसी, कंधे या पीठ में दर्द और सांस लेने में कठिनाई भी फेफड़ों के कैंसर के लक्षण होते है.

पैनिक अटैक

हार्ट अटैक के साथ ही पैनिक अटैक भी सीने में बाईं तरफ दर्द होने का कारण हो सकता है. पैनिक अटैक अचानक आते हैं. सीने में दर्द के साथ ही सांस लेने में कठिनाई, कंपकंपी, चक्कर आना और जी मिचलाना भी पैनिक अटैक के लक्षण होते हैं.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है काजू, सेवन कर इन 5 समस्याओं से पाएं निजात

तनाव

आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिन अत्यधिक तनाव भी सीने में दर्द की वजह बन सकता है. दरअसल, जब व्यक्ति तनाव में होता है तो उसकी ह्दय गति बढ़ जाती है. इससे न सिर्फ व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है, बल्कि सीने में दर्द भी होता है.

पेरिकार्डिटिस

पेरीकार्डियम ऊतक की दो पतली परतें होती हैं, जो हृदय को घेरे रहती हैं. जब इस क्षेत्र में सूजन आती है, तो यह बाईं तरफ या छाती के बीच में तेज दर्द होता है. इस दौरान आपको दोनों कंधों में भी दर्द हो सकता है.

यह भी पढ़ें: महिलाओं की इन 5 समस्याओं का रामबाण इलाज है पपीता, सेवन करने से मिलेंगे गजब के फायदे

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.