कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. देश में विभिन्न राज्यों में काफी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहें. वहीं, कई राज्यों में में तो संक्रमण दर इतना तेज है कि, लोगों की चिंताएं बढ़ गई है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल है. हालांकि, कोरोना से बचने के लिए अगर उपाय किए जाएं और प्रोटोकॉल का पालन किए जाएं तो इसके संक्रमण से बचा जा सकता है. आयुष मंत्रालय की ओर से कोरोना से बचने के लिए एक गाइडलाइन जारी की गई. इसमें कोरोना से बचने के उपाय बताए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः सर्दियों में रोज करें चने के साग का सेवन, मिलेंगे ये 5 अद्भुत फायदे

कोरोना से बचाव के लिए किन चीजों को लेना चाहिए

– च्यवनप्राश 6 ग्राम रोजाना,

– आयुष क्वाथ (काढ़ा)

– संशमनी वटी

– अणु तेल

यह भी पढ़ेंः Diabetes समेत इन 5 समस्याओं में फायदेमंद हैं उबला हुआ काला चना, इस तरह करें सेवन

कोरोना होने से पहले इन 2 आयुर्वेदिक दवाओं का कर सकते हैं इस्तेमाल

– गुडुची घनवटी 500 mg दिन में दो बार

– अश्वगंधा 500 mg दिन में दो बार

कोरोना होने पर ऐसे करें बचाव

– आयुष 64 – ये दवा भी बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मरीजों में फायदा देती है.

– काबासूर कुडीनीर दवा- पानी में उबाल कर ले सकते हैं, 5 ग्राम दिन में 2 बार.

यह भी पढ़ेंः Blood Sugar और Diabetes कंट्रोल करने के लिए इस तरह करें करी पत्ते का सेवन

गौरतलब है कि 139 स्टडीज के आधार पर आयुष मंत्रालय ने कोरोना के इलाज की यह नई एडवाइजरी जारी की है. आयुष मंत्रालय का मानना है कि इम्युनिटी बेहतर रहेगी तो कोरोना से लड़ाई आसान हो जाएगी. आपको बता दें कि आयुष मंत्रालय ने मास्क के इस्तेमाल, हाथों की सही तरह से सफाई, शारीरिक और सामाजिक दूरी का पालन करना, कोविड टीकाकरण, स्वस्थ आहार, बेहतर इम्युनिटी और अन्य हेल्थकेयर से जुड़े नियमों का पालन करने को भी कहा है.

यह भी पढेंः देश में कोरोना के नए मामलों में 27 प्रतिशत का बड़ा उछाल, COVID के 2,47,417 केस दर्ज हुए