भारतीय स्वस्थ्य मंत्रालय के 13 जनवरी को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 2,47,417 नए मामले सामने आए हैं, जोकि पिछले दिन से 27 प्रतिशत अधिक हैं. इस दौरान 84,825 मरीज कोविड से रिकवर हुए हैं और 380 ने जान गंवाई है. मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,85,035 हो गया है. 

एक दिन पहले बुधवार को देश में कुल 1,94,720 केस दर्ज हुए थे और एक दिन में ही ये आंकड़ा लगभग ढाई लाख के करीब पहुंच गया है. 

यह भी पढ़ें: कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत खाना शुरू करें ये 5 चीजें, नहीं भरना पड़ेगा हॉस्पिटल का भारी बिल

देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 11,17,531 है. डेली पॉजिटिविटी रेट 13.11 प्रतिशत है. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कुल आंकड़ा 5,488 हो गया है.  

यह भी पढ़ें: बाजार से आज ही घर ले आए ये 5 चीजें, Omicron से जंग में है बड़े हथियार

भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर से तमिलनाडु तक 12 राज्यों में डराने वाले हैं कोरोना के नए मामले