दिसंबर का महीना चल रहा है और इस महीने के अंत में नया साल आ जाता है. बहुत से लोगों को New Year का इंतजार होता है जिससे वे नये साल में नए कामों की शुरुआत कर सकें या फिर किसी नई जगह घूमने जा सकें. अगर आप भी उनमें से हैं जो नये साल पर घूमने जाते हैं तो New Year 2022 पर आप भारत की इन 5 खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं. इन जगहों पर जाकर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा और ये सभी जगहें प्रकृति से भी जुड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: नए साल पर IRCTC आपको देगा ये जबरदस्त मौका, कम बजट में घूमें राजस्थान, जानें कैसे?

New Year 2022 पर जाएं इन खूबसूरत जगहों पर

बीकानेर: अगर आप राजस्थान के किसी शहर जाना चाहते हैं जहां सांस्कृतिक विरासत हो तो आप नए साल पर में बीकानेर जा सकते हैं. अगर आप जनवरी में यहां जा बीकानेर जाते हैं. यहां आप ऊंट मेला घूम सकते हैं, जो राजस्थान सरकार के पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है. इसके अलावा ऊंट सौंदर्य प्रतियोगिता, ऊंट नृत्य और ऊंट दौड़का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

भुवनेश्वर: ओडिशा के भुवनेश्वर में आप नए साल के समय घूमने जा सकते हैं. जहां आप अलग-अलग तीर्थ स्थलों और खूबसूरत समुद्र तटों का आनंद लेकर छुट्टी बिता सकते हैं. इस जनवरी, आप इस जगह की समृद्ध संस्कृति का अनुभव करें और यहां की लोकल मार्केट आपको खूब पसंद आएगी.

जैसलमेर:अगर राजस्थान में आप ऐतिहासिक महलों में घूमना चाहते हैं तो जैसलमेर सबसे बेस्ट जगह है. इस शहर का नाम महाराजा जैसल सिंह ने रखा था. यह शहर जितना खूबसूरत है उतना ही यहां घूमने की जगहें हैं. छुट्टियों में आप यहां पर ज़र्ट सफारी और कैंपिंग, पैरासेलिंग, पैरामोटरिंग और ऐसे ही कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, अब बाइक से कर सकेंगे नार्थ-ईस्ट की सैर, जानें डिटेल्स

पोंडिचेरी: पांडिचेरी में कलियालय सर्फ स्कूल है, और यह भारत के सर्वश्रेष्ठ सर्फिंग स्कूलों में से एक बताया जाता है. अगर आप नए साल पर एक रोमांचक हॉलीडे परजाना चाहते हैं तो यहां एक बार जरूर जाएं,आपको खूब मजा आएगा.

केरल:हमेशा से लोगों के लिए केरल अलग-अलग वजहों से छुट्टियां बिताने की बेस्ट जगह मानी जाती है. 5000 से ज़्यादा सालों से आयुर्वेद प्रथाओं को करने के लिए भी केरल जाना जाता है और यहां आपको कई प्राचीन प्रथाएं मिल जाएंगी जिससे आपको मन यहां घूमने का कर सकता है. छुट्टियों में आप परिवार या दोस्तों के साथ एक अच्छा समय यहां बिता सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर है कन्फ्यूजन? तो जान लें भारत की 5 सबसे रोमांटिक जगह