Islamic New Year 2023 Wishes: इस्लामिक नववर्ष को हिजरी नववर्ष के नाम से भी जाना जाता है. यह वह दिन है जो इस्लामिक कैलेंडर के नए साल का प्रतीक है. इस्लामिक नव वर्ष का पहला दिन इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने मुहर्रम के पहले दिन मनाया जाता है. इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत मुहर्रम के महीने में हुई थी. इसीलिए इस्लाम धर्म के अनुयायी दुख में मुहर्रम मनाते हैं. मुहर्रम के महीने में कई मुसलमान रोज़ा भी रखते हैं. ऐसा माना जाता है कि मुहर्रम में रोजा रखने से 30 दिनों के बराबर सवाब मिलता है. इस साल इस्लामिक नया साल 19 जुलाई 2023, बुधवार को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं (Islamic New Year 2023 Wishes) दे सकते हैं, इसके लिए हम भी आपके लिए कुछ खास मैसेज लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: कैसे हुई थी रमजान में रोजा रखने की शुरुआत? इन्हें होती है रोजा न रखने की छूट

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला न्यू ईयर की मुबारकबाद देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरूआत आप से करे.
Happy Islamic New Year

नया दिन, नई उम्मीदें,
नई योजनाएं, नए प्रयास,
मैं अल्लाह से दुआ करता हूं
की खुदा आपको इस नए साल में
एक सफल जीवन दें.
इस्लामिक न्यू ईयर मुबारक

दिल से निकली दुआ है हमारी, मिले आपको दुनिया में खुशियां सारी,
गम ना दे आपको खुदा कभी, चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी.
Happy Islamic New Year

फूलों और कलियों को बहार मुबारक,
परिंदों को ऊंची उड़ान मुबारक,
आशिकों को उनका प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से इस्लामी नया साल मुबारक.
इस्लामी नया साल मुबारक!

यह भी पढ़ें: Islamic New Year 2023: कब से शुरू हो रहा है इस्लामिक नववर्ष? जानिए क्या है हिजरी वर्ष

बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके.
Happy Islamic New Year

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल !
Happy Islamic New Year

यह भी पढ़ें: खजूर खाकर ही क्यों खोलते हैं रोजा? ये है इसके पीछे की बड़ी वजह

कब है मुहर्रम

इस्लामिक कैलेंडर चंद्र चक्र पर निर्भर है, इसलिए ग्रेगोरियन कैलेंडर में हर साल मुहर्रम की तारीखें बदलती रहती हैं. मुहर्रम इस्लामी वर्ष का पहला महीना है और इसकी शुरुआत चांद के दिखने पर निर्भर करती है. यूएई, ओमान, सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देशों समेत कई देशों में मुहर्रम 19 जुलाई 2023 से मनाए जाने की संभावना है. जबकि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया और मोरक्को में मुहर्रम 20 जुलाई को पड़ने की उम्मीद है. भारत सहित इन देशों में मुहर्रम या आशूरा का दसवां दिन 29 जुलाई को पड़ सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)