Muharram Do’s And Don’ts In Hindi: इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए मुहर्रम (Muharram 2023) का महीना बहुत ही खास माना जाता है. इस दिन को इस्लामिक कल्चर में मातम का दिन भी कहा जाता है और इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिए निकालते हैं. मुहर्रम (Muharram Do’s And Don’ts) के महीने को गम का महीना कहा जाता है. हालांकि मुस्लिम समुदाय के शिया और सुन्नी समुदाय के लोग अलग-अलग तरीके से मुहर्रम (Muharram 2023) मनाते हैं. आपको बता दें कि इस बार मोहर्रम के महीने की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है. इस महीने की 10वीं तारीख यानी रोज-ए-आशुरा को काफी खास माना जाता है. ऐसे में मोहर्रम (Muharram Do’s And Don’ts) पर कुछ चीजें करने और कुछ चीजें न करने की सलाह दी जाती है, तो चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: कैसे हुई थी रमजान में रोजा रखने की शुरुआत? इन्हें होती है रोजा न रखने की छूट

मोहर्रम में क्या नहीं करना चाहिए ? (Muharram Me Kya Nahi Karna Chahiye?)

1- मोहर्रम (Muharram Do’s And Don’ts) को गमी के महीने के रूप में जाना जाता है. ऐसे में मुस्लिम सम्प्रदाय से संबंध रखने वाले लोगों को किसी भी प्रकार का फंक्शन सेलिब्रिट नहीं करना चाहिए.

2- मोहर्रम के महीने में लोगों को डीजे, गाने और ढोल वगैरह नहीं बजाने चाहिए.

3- मोहर्रम के दौरान किसी भी व्यकित का दिल नहीं दुखाना चाहिए, इसके साथ ही किसी असमर्थ व्यक्ति का उपहास नहीं करना चाहिए.

4- मोहर्रम के दौरान लोगों को किसी भी कार्यक्रम में आतिशबाजी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अनुचित माना जाता है.

5- मोहर्रम के दौरान नए सामानों की खरीददारी करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Islamic New Year 2023: कब से शुरू हो रहा है इस्लामिक नववर्ष? जानिए क्या है हिजरी वर्ष

मोहर्रम में क्या करना चाहिए ? (Muharram Me Kya Karna Chahiye?)

1- मोहर्रम के दौरान जितना हो सके असमर्थ लोगों की मदद करनी चाहिए, अपनी सामर्थ्य के अनुसार, गरीबों के लिए भोजन से लेकर वस्त्र का इंतजाम करना चाहिए.

2- मोहर्रम के दौरान अल्लाह की खूब इबादत करनी चाहिए. इस दौरान अल्लाह की बन्दगी तो आठों पहर और सोते जागते करनी चाहिए.

3- मोहर्रम के दौरान अपने से बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए और जितनी हो सके उनकी सेवा करनी चाहिए.

4- मोहर्रम के दौरान इंसानों के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए भी खाने पीने का इंतजाम करना चाहिए. ऐसा करने से अल्लाह की रहमत बरसती है.

5- मोहर्रम के दौरान कोशिश भर मे ऐशों आराम का त्यागकर सादा जीवन व्यतीत करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)