Valentine’s Day 2023: फरवरी का महीना कपल्स के लिए अधिक खास होता है. वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2023) को लेकर प्रेमी जोड़ों में शानदार उत्साह देखने को मिलता है.वैलेंटाइन डे के दिन लोग अपने पार्टनर के साथ कुछ देर शांति से अपने दिल की बात बोलना चाहते हैं, उनके साथ फ्यूचर प्लानिंग करना चाहते हैं. इसके अलावा वैलेंटाइन डे के अवसर पर कपल्स घूमने के साथ-साथ खूब एन्जॉय करना पसंद करते हैं. यदि आप वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं. तो इस लेख में हम आपको देहरादून की ऐसी 4 जगहों में बारे में बताएंगे, जहां आप पार्टनर के साथ मिलकर वैलेंटाइन डे को यादगार बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Rose Day 2023: किसे दें कौन से रंग का गुलाब, जानिए अलग-अलग रंगों के गुलाब के मायने

1. चकराता

यदि आप वैलेंटाइन डे पर अपने अपने पार्टनर के साथ तारों से जड़ी आसमान की चादर अपने ऊपर देखना चाहते हैं. तो आप चकराता घूमने का जरूर प्लान बनाएं. जोकि स्टारगेजिंग के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा आपको यहां पर हरी वादियों के नजारों के साथ कई पर्यटन स्थल मौजूद है.

2. आसन बैराज

अगर आप अपने पार्टनर के साथ रंग बिरंगे प्रवासी पक्षियों को देखना चाहते हैं तो आप वैलेंटाइन डे पर आसन बैराज घूमने जरूर जाएं. इसके आसपास के इलाके में 5 हजार से अधिक पक्षियों को झील में अठखेलियां करते देख सकते हैं.

Valentine Day 2023
आसन बैराज में रंग बिरंगे प्रवासी पक्षिया को देखने को मिलेंगे.(फोटो साभार Pixabay)

यह भी पढ़ें: Teddy Day Gift For Boyfriend: टेडी डे पर बॉयफ्रेंड को गिफ्ट करें ये 5 शानदार चीजें, दोनों के बीच स्ट्रांग होगी बॉन्डिंग

3. क्लाउड्स एंड

मसूरी की यह जगह स्वर्ग जैसी लगती है. बता दें कि यह मसूरी से करीब 8 किमी दूरी पर स्थित है. यहां पर बादलों के बीच आप खुदको बहुत बढ़िया महसूस करेंगे. यह मसूरी के छोर में ही स्थित है. यहां का एकांत आपका दिल जीत सकता है.

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day पर होने वाले पति को गिफ्ट करें ये 5 चीजें, बढ़ेगा आपके लिए ढेर सारा प्यार

4.कम्पनी गार्डन

यदि आप वेलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के साथ खास बनाना चाहते हैं तो आप मसूरी के कम्पनी गार्डन जरूर घूमे. यहां रंग-बिरंगे फूलों वाला यह गार्डन मसूरी आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र है.