आज के व्यस्त जीवन में सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. बढ़ते प्रदूषण और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण त्वचा और बालों को बेहद नुकसान पहुंचाता है. अनहेल्दी खाना और बालों की सही तरह से ख्याल ना रखने के कारण बाल कमजोर होते हैं. सर्दियों के मौसम में बालों में रुसी होना, बालों का उलझना, और बालों का झड़ना यह आम समस्या के रूप में देखा गया है. बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए पौष्टिक खाना, मेडिटेशन, के साथ हम ये 8 आदतों अपना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किस विटामिन की कमी से बढ़ जाता है कैंसर और एनीमिया का खतरा? इन चीज़ों से मिलेगा फायदा

 अपनाएं ये 8 आदतें:

1. नहाने के पहले करें अपने बालों के कंघी:

जब भी आप नहाए या बाल धोएं उसके पहले अपने बालों में अच्छी तरह से कंघी करें. अनसुलझे गीले बालों में कंघी करने से बाल कमजोर हो कर टूटने लगते हैं. सूखे बालों में कंघी करने से बाल कम टूटते है, और सिर में मौजूद प्राकृतिक तेल को पूरे बालों की लंबाई तक पहुंच जातें हैं. इसलिए नहाने के पहले बालों में कंघी कर लें.

यह भी पढ़ेंः चाय से हो सकती है प्रेगनेंसी में परेशानी, जानिए कितनी मात्रा में करना चाहिए सेवन

2. अच्छे इंग्रिडियंट के प्रोडक्ट का करें प्रयोग:

हेयर केयर की बात करें तो बाजार में हजारों प्रोडक्ट मिलते हैं. पर आपके बाल के लिए कौन सा बेहतर है इसके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी होती है. अपने बालों के बारे में जानने के लिए आप हेयर केयर एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं. उनके अनुसार बताएं इनग्रेडिएंट के प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर आप अपने बालों को मजबूत और चमकदार बना सकते हैं. बेहतर विकल्पों में नारियल का तेल, ऑर्गेनिक ऑयल, आदि शामिल है

3. कंडीशनर का करे प्रयोग:

बालों को बढ़ाने के साथ-साथ सॉफ्ट और अनसुलझे बनाने के लिए बालों में कंडीशनर का प्रयोग उपयोगी होता है. कंडीशनर लगाते समय एक बात का ध्यान रखें, कि बालों की जड़ों में कंडीशनर ना लगाएं. इसे केवल बालों में लगाएं इसे धोने से पहले 1 मिनट का इंतजार जरूर करें. कंडीशनर का इस्तेमाल करने से यह आपके ड्राई स्कैल्प की समस्या से बचाता है.

यह भी पढ़ेंः High Uric Acid का कारण बन सकती है फूलगोभी, लिमिट में खाएं नहीं तो हो जाएगा गठिया

4. संतुलित आहार का करें सेवन:

आपके बालों में कैरोटीन युक्त प्रोटीन का होना आवश्यक है इससे बाल और चमकदार बनते हैं. इसलिए अपने डाइट में प्रोटीन युक्त भोजन, पौष्टिक आहार शामिल करें. अपने डाइट में मीट, मछली, अंडे, बींस जरूर शामिल करें, ताकि बालों को अच्छा पोषण मिले. हरी सब्जियां, फल के सेवन से बाल मजबूत होते हैं. यह शरीर को हेल्दी बनाने के साथ-साथ बालों को भी हल्दी बनाते हैं. प्रोटीन युक्त चीजें खाएं ताकि कॉलेजन प्रोडक्शन हो सके और बाल पहले से अधिक मजबूत होते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में आयरन की कमी दूर करते हैं ये 5 फूड आइटम्स, जानें और आज ही शुरू करें सेवन

5. जिंक कमी को करें पूरा:

अगर आपके शरीर में जिंक की कमी है, तो वह बालों का झड़ना शुरू हो सकता है. इसलिए शरीर में जिंक की कमी को पूरा करने के लिए ब्राजीलियंस नेट, अखरोट, काजू, बदाम आदि का सेवन जरूर करें. डाइट में अधिक से अधिक फल और सब्जियों को शामिल करें.

6. ओमेगा की मात्रा अधिक करें:

ओमेगा 3 फैटी एसिड को अपनी डाइट में शामिल कर आप हेयर फॉलिकल, और सिबेशियस ग्लैंड बढ़ाता है. इससे आपके बालों की सेहत काफी अच्छी रहती है. मछली, दही और अलसी ओमेगा 3 फैटी एसिड के अच्छे स्रोत है. इन्हें अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.

यह भी पढ़ेंः सिर्फ कैल्शियम और विटामिन-डी से ही नहीं होती Bones मजबूत, इन पोषक तत्वों के बारे में भी जानें

7. मेडिटेशन करें:

नाक से गहरी सांस लेना और छोड़ना मेडिटेशन का अच्छा तरीका है. तानव और कम नींद लेना बालों के लिए हानिकारक होता है. मेडिटेशन मानसिक शांति देता है जिससे अच्छी नींद आती है और बालों को भी फायदा होता है.

8. इलायची का पानी पिएं:

आपको जानकर हैरानी होगी कि यदि सुबह के समय नींबू पानीऔर इलायची पाउडर पीते हैं, तो यह आपके पेट में हल्दी बैक्टीरिया बनाता है. यह आपके बालों और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होता है. इसका सेवन 15 से 20 दिन करना है.

यह भी पढ़ें: क्या हार्ट के लिए फायदेमंद होता है सिंघाड़ा? जानें इसे लेकर 10 सवालों के जवाब

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.