Oily और acne प्रोन स्किन से आपकी सुंदरता कम हो सकती है. इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप बढ़िया क्वालिटी का Face Wash लगा सकते हैं. यह सभी Natural Face Wash For Oily Skin के लिए बेहतर माने जाते हैं. स्किन को deep clean करके स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं. साथ ही स्किन सॉफ्ट और एक्ने फ्री रहती है. आज हम आपको पांच ऐसे chemical free फेस वाश के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को oil-free, acne free बना सकती है. जिससे आपकी स्किन के दाग धब्बे दूर होंगे और आपकी स्किन सॉफ्ट बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Hair Tips: मजबूत, मुलायम और काले बाल चाहिए तो लगाएं ये चीज, मिलेंगे नेचुरल फायदे

1. Neutrogena Oil Face Acne Wash

ये बेस्ट क्वालिटी का फेस वॉश है इस फेस वॉश के इस्तेमाल से आप एक्ने प्रोन स्किन दूर होती है इस Natural Face Wash For Oily Skin में सैलिसिलिक की मात्रा होती है जो स्किन को Deap Clean करके आपको क्लियर स्किन दे सकती है. यह फेस वॉश Oily Skin के लिए लाभदायक हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Skin Care: दमकती और जवां त्वचा पाने के लिए इन पांच आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का करें इस्तेमाल

2. Organic Harvest 3 in 1 Premium Face Wash

अगर आप ऑयली स्किन से परेशान है तो आप इस फेस वॉश का इस्तेमाल जरूर करें यह 3 in 1 फेस वॉश है जिसे आप क्लींजिंग, स्क्रबिंग और व्हाइटनिंग के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको इंस्टेंट फ्रेशनेस और निखार दे सकती है. यह स्किन Deep Clean or Nourishment देता है जिससे आपको बेहतर Glow मिलता है.

यह भी पढ़ें: अगर घर में बार-बार गिरता है दूध या खाना तो हो जाएं सतर्क, ये संकेत हो सकते हैं नुकसानदायक!

3. Lotus Professional Phyto–rx Whitening & Brightening Face Wash

यह एक प्रोफेशनल और बेस्ट फेस वाश है. आपको 2 के combo में मिलता है. इस Natural Face Wash For Oily Skin में आपको मनमोहक खुशबू भी मिलती है. इसमें phyto-rx फार्मूला है जो स्किन फ्रेंडली है. इसमें उपस्थित बेस्ट इनग्रेडिएंट आपको Bright और Glowing स्किन दे सकता है. इसके इस्तेमाल से आपको smooth स्किन भी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Diabetes: 30 मिनट के अंदर ब्लड शुगर लेवल को करना है कम, तो आजमाएं ये जड़ी बूटी

4. Cetaphil PRO Oil Control Foam Face Wash

यह सोप फ्री और हाइपोएलरजेनिक फार्मूला से बना हुआ है. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इस फेस वॉश को ट्राई कर सकते हैं. यह आपके स्किन में ऑयल की मात्रा को कम करता है. जिससे स्किन में छुपी गंदी की बाहर निकलती है. यह महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी लाभदायक हो सकता है.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी जरूरी है Vitamin B9 या Folic Acid, जानें इसके फायदे और स्रोत

5. O 3+ Brightening & Whitening  Face Wash

यह branded और best quality वाला face wash है. इसमें कई स्किन फ्रेंडली इंग्रिडियेंट्स को शामिल किया गया है जो स्किन को अच्छे से क्लीन करने के साथ-साथ स्मूद और ग्लोइंग भी बना सकती है. यह Natural Face Wash For Oily Skin जेल बेस्ड फॉर्मूला है. इसमें कुकुंबर की खुशबू होती है. यह पुरुष भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hair Care: स्वस्थ बालों के लिए कितना जरूरी है बायोटीन? जानें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.