दुबई एक बेहद खूबसूरत जगह है और यहां जाने का कई लोगों का सपना होता है. यहां की बड़ी-बड़ी बिल्डिंग और इमारतें आकर्षण बनाए रखती हैं. यहां लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं और अच्छी वेकेशन्स मनाते है. वैसे तो दुबई में एक से एक मंहगी चीज देखने को मिल जाती है, लेकिन अभी दुबई में एक ऐसा घर बिका जो चर्चा मे है. दरअसल यह चर्चा में इसलिए है, क्योंकि इसे लोग जानते थे और इसकी कीमत काफी मंहगी है.

यह भी पढें: ये है दुनिया की सबसे ऊंची शिव मूर्ती, गिनीज बुक में भी नाम दर्ज

इस घर की कीमत काफी ज्यादा है, इसे खरीदने के लिए 200-300 नहीं, बल्कि 500 करोड़ तक भी कम पड़ सकते हैं. यह दुबई का सबसे मंहगा घर है तो चलिए जानते हैं कि इस सबसे मंहगे घर की कीमत कितनी है. साथ ही हम बताएंगे कि इसकी खासियत क्या है, जिसके कारण यह इतना मंहगा बिका है.

यह भी पढें: भारत से सिर्फ 4 घंटे दूर हैं ये खूबसूरत देश, खासियत सुन तुरंत बना लेंगे ट्रैवल प्लान

दुबई में बिके इस घर की कीमत 280M दिरहम है, अगर भारतीय करेंसी में समझें, तो करीब 580 करोड़ रुपये है. इस घऱ को खरीदने के लिए 580 करोड़ रुपये की जरूरत होगी. इसमें कमाल की खासियत उपलब्ध है, जिसके कारण इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. जब यह पहले बेचा गया था तो इसकी कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये थी, पर अब 580 करोड़ रुपये है.

यह भी पढें: सिर्फ 1000 रुपये में घूम सकते हैं भारत की ये बेहद खूबसूरत जगहें, इनके बारे में जानिए

क्या है खासियत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह विला लग्जरी है और इसकी लोकेशन कमाल की है. इसे दुबई के पाम जुमैराह में बनाया गया है और इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है. इस विला को आगे से शीशे का बनाया गया है, जो इसे बेहद खास बनाता है. इसकी खासियत है कि यह व्हाइट विला 33 हजार स्कवायर फीट में बना है और इसमें 70 मीटर का एक प्राइवेट बीच भी है. 10 बेडरूम और लिविंग स्पेस के साथ यह लग्जरी घर देखने लायक है.

यह भी पढें: दिल्ली की ये दो जगह नहीं देखी तो फिर क्या देखा, इस वीकेंड बनाए ट्रैवल प्लान