घूमना आखिर किसे पसंद नहीं होता है? लेकिन कई लोग इसलिए नहीं घूमने जाते हैं क्योंकि ट्रेवलिंग में खर्च काफी ज्यादा आता है. इससे बचने के आप अलग-अलग टिप्स अपना सकते हैं. लेकिन सबसे बेस्ट है कि आप सस्ती और अच्छी जगह पर जाएं. चाहें तो आप सस्ते में भी ढेरों चीजों का मजा ले सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी सस्ती जगह आखिर हैं कहां? तो ज्यादा सोचिए मत, ये जगहें आपके शहर के आसपास ही मौजूद हैं. चलिए जानते हैं, ऐसी खास जगहों के बारे में.

दांडेली, कर्नाटक

अगर आप नेचर लवर हैं, तो आपको दांडेली बेहद पसंद आएगी. 8.5 किमी के क्षेत्र में फैला कर्नाटक का दांडेली पर्यटकों को अपने प्राकृतिक नजारों से कायल कर देता है. काली नदी यहां का मुख्य आकर्षण है, जो हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की ये दो जगह नहीं देखी तो फिर क्या देखा, इस वीकेंड बनाए ट्रैवल प्लान

मोरनी हिल्स, हरियाणा

समुद्र तल से 1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, मोरनी हिल्स प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है, क्योंकि यहां पक्षियों की एक बड़ी विविधता पाई जाती है. यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं, चाहें तो दोस्तों के साथ प्लान बनाकर आराम से घूमने जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मात्र 7 हजार में इन खूबसूरत जगहों की कर सकते हैं सैर, तुरंत बना लें प्लान

मुरथल, सोनीपत

आजकल लोगों के बीच मुरथल आकर्षण बना हुआ है, यहां परांठे, छोटे-छोटे गांव और हरियाली लोगों का मन मोह लेती है. नई दिल्ली से लगभग 48 किमी दूर मुरथल हरियाणा का एक छोटा सा गांव है. यहां आपको हवेली, अमरीक सुखदेव और गुलशन ढाबा जरूर जाना चाहिए.

आगरा, उत्तर प्रदेश

ताजमहल, इस जगह का नाम ही काफी है क्योंकि यह इतना खूबसूरत है कि आपकी नजरें नहीं हटेंगी. ताजमहल की वजह से आगरा भले ही एक पसंदीदा पर्यटन स्थल है, लेकिन यहां आने के और भी कई कारण हैं. यहां आने-जाने और रहने का खर्च काफी कम आता है और आप बजट में घूम सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जहां लक्ष्मण ने रस्सियों के सहारे पार की थी गंगा, वहां आज लगता है सैलानियों का मेला, आप गए हैं क्या

ऋषिकेश, उत्तराखंड

ऋषिकेश भी एक ऐसी जगह है, जहां आप बिना पैसा खर्च किए एक दिन में वापस घूमकर आ सकते हैं. यहां आपका केवल खाने का खर्च आएगा. आप यहां कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज में भी शामिल हो सकते हैं, जो 1000 रुपए से कम की होती हैं.

यह भी पढ़ें: चमत्कार! भारत में मिली सबसे बड़ी गुफा, अंदर शिवलिंग का नजारा दंग करने वाला